Etah News: असली पुलिस पर नकली पुलिस भारी, सरेआम मोटरसाइकिल सवार को बेल्ट से पीटा और हो गया गायब

एटा जनपद मुख्यालय पर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चेकिंग के नाम पर एक मोटरसाइकिल सवार युवक को गालियां देते और बेल्ट से मारते हुए दरोगा की गुंडई का वीडियो वायरल हो रहा है।

Report :  Sunil Mishra
Published By :  Ashiki
Update:2021-08-29 21:37 IST

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट 

Etah News: एटा जनपद मुख्यालय पर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चेकिंग के नाम पर एक मोटरसाइकिल सवार युवक को गालियां देते हुए और बेल्ट से मारते हुए दरोगा जी की गुंडई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मे दिखाई दे रहा है कि दरोगा चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात दो होमगार्ड के साथ मोटर साइकिल चेकिंग कर रहा है। मोटरसाइकिल सवार द्वारा कागज न दिखा पाने पर दबंग दरोगा को गुस्सा आ गया और उसने बीच बाजार भीड़ के सामने बेल्ट उतार कर पीटना शुरू कर दिया।

चेकिंग के दौरान वह खुद को दरोगा पटियाली पुलिस चौकी पर तैनात बता रहा था, लेकिन हैरानी की बात ये है कि वहां साथ में खड़े होमगार्ड, थाना पुलिस और न ही अधिकारी उसे जानते हैं। यहां तक कि किसी को उस दबंग दरोगा का नाम तक नहीं पता और न ही उसकी तैनाती के बारे में।


बता दें कि ये घटना पटियाली पुलिस चौकी क्षेत्र में ही घटी। हालांकि चौकी के दरोगा सुधीर कुमार उसे फर्जी बता रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि आज दोपहर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के नन्नू मल चौराहे के समीप एक दरोगा द्वारा एक युवक को बेल्ट से मारते हुये वीडियो वायरल हुआ है।वह फर्जी टाइप का युवक लग रहा है। मारपीट के दौरान जब होमगार्ड ने उसकी नेम प्लेट पर उसका नाम देखा तो उस पर विवेक यादव लिखा था। इस नाम का पूरे जनपद में कोई दरोगा नहीं है। उसका नाम ट्रैस कगया जा रहा है यह पुलिस की छवि खराब कर रहा है। उसका पता लगाकर कार्यवाही की जाएगी।

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह

आपको बताते चलें कि बीते दिन अपर पुलिस महानिरीक्षक अलीगंज मंडल ने एटा में थाना कोतवाली नगर के निरीक्षण के दौरान कहा था कि अगर किसी पुलिस कर्मी का रुपये लेते व अभद्रता करते वीडियो वायरल हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News