Etah News: अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म, गैस एजेंसी संचालक ने मांगी माफी, जबरन चाय की पत्ती थमाने पर हुआ था विवाद
Etah News: गत दिवस अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के पुत्र के साथ चाय के पैकेट को लेकर विवाद हुआ था।
Etah News: जनपद के थाना कोतवाली जलेसर क्षेत्र में गैस सिलेंडर के साथ चाय का पैकेट देने को लेकर शुरू हुआ विवाद गैस एजेंसी संचालक वीकेंद्र उपाध्याय और रेशु शर्मा की माफी के बाद समाप्त हो गया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं उपभोक्ताओं के साथ दोबारा नहीं होनी चाहिए।
गत दिवस अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के पुत्र के साथ चाय के पैकेट को लेकर विवाद हुआ था। मामले में अधिवक्ताओं ने गैस एजेंसी संचालक पर जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया था। इसके बाद अधिवक्ताओं ने कलम बंद हड़ताल कर दी थी, जिससे सभी कार्यालयों में काम ठप हो गया। अधिवक्ता एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और संचालक की गिरफ्तारी की मांग की।
समाजसेवियों और अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा। गैस एजेंसी संचालक ने अधिवक्ता संघ के हाल में पहुंचकर माफी मांगी। अधिवक्ताओं ने इस शर्त पर मामला खत्म कर दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं। इस दौरान अधिवक्ता संघ के कई वरिष्ठ सदस्य और भारतीय किसान यूनियन भानू व किसान यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।