Firozabad News Today: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मिनी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 4 महिला समेत पांच लोग घायल
Firozabad News Today: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार (29 नवंबर) की सुबह एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के 4 महिलासमेत 5 लोग घायल हो गए।;
दुर्घटनास्थल (फोटो- न्यूज ट्रैक)
Firozabad News Today: फिरोजाबाद क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra Lucknow Expressway) पर सोमवार (29 नवंबर) की सुबह एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के 4 महिला समेत 5 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई के पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा थाना नगला खंगर क्षेत्र के 67300 माइल स्टोन का है। सोमवार सुबह एक मिनी बस नई दिल्ली से प्रयागराज जा रही थी। मिनी बस में एक ही परिवार के अशोक कुमार, पुष्पा देवी, कविता देवी, सविता और राजबाला निवासी गण कोटली न्यू अशोक नगर नई दिल्ली सवार थे। अभी वह शिकोहाबाद के समीप थाना नगला खंगर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंचे ही थे कि तभी उनकी वैन अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे पर पलट गई। मिनी बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर नगला खंगर पुलिस और यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामूली रूप से घायल सभी पांचों यात्रियों को उपचार के लिए सैफई के पीजीआई हॉस्पिटल भेज दिया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर नगला खंगार ने बताया कि हादसे में मिनी बस में सवार 4 महिलाओं और एक पुरुष मामूली रूप से घायल हुए हैं जिन्हें सैफई भेजा गया है। वह सभी नई दिल्ली से प्रयागराज जा रहे थे।
थानां नगला खंगर थानाध्यक्ष तेजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गाड़ी के ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाने के कारण हादसा हो गया सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा की गाड़ी मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सैफ़ई पीजीआई भिजवाया तथा क्रेन से गाड़ी खड़ी कर दी गयी है एक ही परिवार के लोग दिल्ली से प्रयागराज जा रही थी कोई बड़ी घटना होने से बच गयी यही बड़ी बात है सभी को सुरक्षित गंतव्य की ओर भिजवाया जा रहा है