Firozabad News: खनन रोकने गए अधिकारी को जेसीबी व ट्रैक्टर से टक्कर मारने का प्रयास, दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Firozabad News: जिला खनन अधिकारी मफत लाल अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर खनन की स्थित का जायजा ले रहे थे कि तभी जेसीबी चालक, ट्रैक्टर चालक ने खनन अधिकारी को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया।;
खनन रोकने गए अधिकारी को जेसीबी व ट्रैक्टर से टक्कर मारने का प्रयास (Photo- Social Media)
Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद में मिट्टी का खनन कर रहे माफियाओं ने खनन अधिकारी को जेसीबी से टक्कर मारने का प्रयास किया। खनन अधिकारी ने अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने वाले 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मंगलवार की सुबह जिला खनन अधिकारी मफत लाल अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर खनन की स्थित का जायजा ले रहे थे कि तभी स्टेशन रोड की ओर से ट्रैक्टर मिट्टी भरकर ला रहे थे। खनन अधिकारी आगे बढ़े तो ट्रैक्टर ग्राम मौहब्बतपुर अहीर की तरफ से मिट्टी ला रहे थे। जब खनन अधिकारी ने ट्रैक्टरो को रास्ते में रोकने का इशारा किया लेकिन ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गए।
जिला खनन अधिकारी ने मौके पर जाकर देखा तो खनन माफिया जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रैक्टर में मिट्टी भरकर अवैध रूप से खनन कर रहे थे। जब जिला खनन अधिकारी के हमराहियों ने जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो जेसीबी चालक, ट्रैक्टर चालक ने खनन अधिकारी को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया। लेकिन अधिकारी बाल बाल बच गए।
पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया
इस दौरान जेसीबी चालक जेसीबी मशीन को लेकर भाग गया जबकि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। जिला खान अधिकारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर संत जनु बाबा पुलिस चौकी पहुँचाया। गई मौके पर पकडे गये ट्रैक्टर क्षेत्रीय लेखपाल ने खनन स्थल का निरीक्षण कर राजस्व हानि का आंकलन किया। अवैध खनन ग्राम छीछामई के गाटा
संख्या 326 में ओमवीर पुत्र राकेश कुमार निवासी जसलई द्वारा किया जा रहा था। इस सम्बंध में जिला खान अधिकारी ने ओमवीर, रामसरन पुत्र राकेश कुमार, निवासी जसलई, ट्रैक्टर स्वामी घनश्याम पुत्र जगदीश सिंह निवासी भूडा, अज्ञात ट्रैक्टर चालक, जेसीबी मशीन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।