Harshita Singh Biography: हाउस वाइफ से बनीं जिला पंचायत अध्यक्ष, जानिए फिरोजाबाद की हर्षिता सिंह के बारे में सबकुछ

Harshita Singh Biography: फिरोजाबाद में हुए जिला पंचायत चुनाव में पूर्व मंत्री जयवीर सिंह की पूत्रवधू हर्षिता सिंह विजयी हुई हैं। क्या आपको पता है कि हर्षिता सिंह कौन है (Harshita Singh Kaun Hai) ?

Report :  Brajesh Rathore
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-08-09 13:10 IST

हर्षिता सिंह (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

Harshita Singh Biography: फिरोजाबाद (Firozabad) में हुए जिला पंचायत चुनाव (Zila Panchayat Chunav) में पूर्व मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) की पूत्रवधू हर्षिता सिंह (Harshita Singh) विजयी हुई हैं। क्या आपको पता है कि हर्षिता सिंह कौन है (Harshita Singh Kaun Hai), इनकी बॉयोग्राफी क्या है (Harshita Singh Biography In Hindi), इन्होंने किस पार्टी से (Harshita Singh from Which Party) चुनाव लड़ा? चलिए आपको बताते है इनके बारे में...

हर्षिता सिंह कौन है (Who is Harshita Singh)- फिरोजाबाद के सिरसागंज रहने वाली हर्षिता सिंह पूर्व मंत्री जयवीर सिंह की बहू (Ex-Minister Jaiveer Singh's Daughter-in-Law)हैं। फिरोजाबाद में भारतीय जनता पार्टी ने हर्षिता (Harshita Singh from BJP) जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुना और सपा प्रत्याशी रुचि सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा। इस चुनाव में हर्षिता 18 वोटों से जीती और जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना नाम दर्ज किया।

हर्षिता सिंह का जीवन परिचय (Harshita Singh Jivan Parichay)

हर्षिता सिंह सिरसागंज फ़िरोज़ाबाद की निवासी है। इन्होंने (Harshita Singh Education) एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है। इनकी शादी पूर्व मंत्री जयवीर सिंह के बेटे से हुई। हर्षिता सिंह के पति का नाम (Harshita Singh Husband) सुमित प्रकाश (Sumit Prakash) है।

हर्षिता सिंह का व्यावसायिक परिचय (Professional Introduction)

वैसे तो हर्षिता सिंह एक हाउस वाइफ है, लेकिन जिला पंचायत चुनाव जीतने के बाद वे अब जिला पंचायत अध्यक्ष भी है।

राजनीतिक कद (Political Stature)

हर्षिता सिंह का जीवन पहले सामान्य था। इन्होंने हाल ही में राजनीति में प्रवेश किया है। इन्होंने बीजेपी की तरफ से जिला पंचायत चुनाव 2021 का चुनाव लड़ा। इन्हें फिरोजाबाद के वार्ड संख्या 15 से प्रत्याशी चुना गया। इस चुनाव में समाजवादी की प्रत्याशी रुचि सिंह 6 वोटो से हराया, वहीं सपा के प्रत्याशी जयवीर जाटव को भी मात देकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना हक जताया।

हर्षिता सिंह की संपत्ति (Harshita Singh Property)

हर्षिता के कुछ खास संपति नहीं , लेकिन उनके पति के पास रिजॉर्ट, पैट्रोल पम्प आदि की संपति है।

Tags:    

Similar News