Hathras Crime News: पुलिस के डर से इनामी अपराधी ने थाने में आकर किया सरेंडर

हाथरस पुलिस को एक औऱ सफलता उसके खाते में दर्ज हो गई, आज 25 हजार का इनामी अपराधी सोनू यादव थाने में आकर सरेंडर किया है।;

Published By :  Deepak Raj
Update:2021-08-01 18:25 IST

आत्मसमर्पण करता अपराधी

Hathras Crime News: यूपी के हाथरस में एक शराब माफिया ने आत्मसमर्पण किया है। साथ ही उसने आगे जिंदगी में किसी प्रकार का अपराध न करने की बात भी कही है। थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में अवैध अपमिश्रित शऱाब निर्माण व बिक्री के मुकदमें में वांछित चल रहे 25 हज़ार रूपये का इनामी शराब माफिया सोनू यादव ने थाने में आकर आत्मसमर्पण किया है। गिरफ्तारी व अन्य कानूनी कार्रवाई के निरन्तर बढ़ते दबाव के चलते थाना सिकन्द्राराऊ पर आकर अपराध से तौबा करते हुए उसने ये कदम उठाया।


थाने में आकर सरेंडर करता अपराधी

अवैध तरीके से नकली शराब बनाता था अपराधी


डीएसपी सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्त सोनू यादव एक शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरूद्ध जनपद हाथरस तथा जनपद एटा में आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट , हत्या जैसी संगीन धाराओं में एक दर्जन से अधिक अभियोग पूर्व में पंजीकृत हैं। ये थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में अपने सह अभियुक्तो के साथ मिलकर अवैध अपमिश्रित शराब निर्माण व बिक्री का काम करता था। जिसके संबंध में सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुये 03 सहअभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था।

थाना सिकन्द्राराऊ पहुँचकर सोनू ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

कब्जे से कुल 1220 क्वार्टर भरे हुए (कुल 220 लीटर), 1300 खाली क्वार्टर, 100 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट (दो कट्टी मे), 50 लीटर बनी हुई शराब, 5 लीटर केरेमल कलर, एक आयसर ट्रैक्टर व ट्राली, एक बंडल नकली क्यूआर कोड, 910 ढक्कन, ढक्कन सील लगाने वाली मशीन आदि शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए थे। मामले में सोनू यादव वांछित चल रहा था। पुलिस द्वारा उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। कानूनी कार्यवाही के निरन्तर बढते दबाव के चलते सोमवार को थाना सिकन्द्राराऊ पहुँचकर सोनू ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है ।  

Tags:    

Similar News