Hathras News: हाथरस में संभावित तीसरी लहर से निपटने की है पूरी तैयारी, पीकू वार्ड भी बनकर तैयार
Hathras News: संभावित तीसरी लहर में छोटे बच्चे कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो सकते हैं। जिसे लेकर शासन के निर्देश पर यूपी के हाथरस के टीबी अस्पताल में बच्चों के लिए 10 बैड के पीकू वार्ड की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
Hathras News: संभावित तीसरी लहर में छोटे बच्चे कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो सकते हैं। जिसे लेकर शासन के निर्देश पर यूपी के हाथरस के टीबी अस्पताल में बच्चों के लिए 10 बैड के पीकू वार्ड की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन, सासनी, सहपऊ और महौ में 30-30 बैड के पीकू वार्ड बनाए हैं। ताकि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। इन वार्डों में संबंधित ब्लॉक क्षेत्र के बच्चों को भर्ती कर इलाज दिया जाएगा।
कोरोना निगरानी समिति
ग्राम पंचायत व नगरीय स्तर पर कोरोना निगरानी समिति बनाई गई हैं। इस समिति के द्वारा दवा का वितरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जीरो से 18 वर्ष तक के बच्चे, किशोर व युवाओं को चार भागों में बांटा गया है। जिसमें जीरो से एक वर्ष, एक वर्ष से पांच वर्ष, पांच वर्ष से 12 वर्ष और 12 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चे शामिल किए गए हैं।
अगर किसी बच्चे को खांसी, जुकाम व बुखार हो रहा है तो जरूरी नहीं कि उसे कोरोना संक्रमण ही हो। बच्चे को समय से चिकित्सक को दिखाएं। यही समस्या आगे चलकर संक्रमण का भी रूप धारण कर सकती है। ऐसे में बुखार, सर्दी होने पर बच्चों का इलाज कराएं। बच्चों को संक्रमण से दूर रखने के लिए बाहर न जाने दें। बच्चों के साथ माताएं भी अपना ख्याल रखें।
कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन
साथ ही जिला कोरोना फ्री है। बीते दो हफ़्तों से जिले में कोई भी नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। अब जिले में कोई भी एक्टिव केस नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएम चतुर्वेदी ने कहा कि सभी लोगों को कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।