ब्राइटलैंड इफेक्ट : लामार्ट्स गर्ल्स कालेज में हुए बैग चेक, 8 के खिलाफ कार्रवाई

Update:2018-01-19 22:34 IST

लखनऊ : रायन इंटरनेशनल स्कूल की तर्ज़ पर ब्राइटलैंड स्कूल में हुई घटना के बाद राजधानी में कालेज प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद टूटी है। ब्राइटलैंड स्कूल में घटी घटना के बाद लामार्टीनियर गर्ल्स कॉलेज में अफरा तफरी का माहौल देखा गया। कालेज की प्रिंसिपल ने छात्राओं के बैग का तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान 3 आई फोन, 2 आईपॉड एक डोंगल और एक स्टेंसिल मिलने के बाद आधा दर्जन से ज़्यादा छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। छात्राओं को निलंबित करने के बाद अभिभावकों को कालेज में पेश होने का फरमान जारी किया गया है।

ये भी देखें : योगी जी ! आगे से ट्रामा सेंटर जाइएगा तो खूंटा गाड़ दीजिएगा, यहां खेल हो जाता है

लामार्टीनियर गर्ल्स कालेज प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद टूटी है। कालेज की प्रिंसिपल ने अभियान चला कर कालेज में पढ़ने वाली सभी छात्रों के बैग चेक कराए। जिन छात्राओं के पास आपत्तिजनक वस्तुयें बरामद की गई हैं। उन को निलंबित करते हुए अभिभावकों को नोटिस जारी कर तलब किया गया है।

दरअसल ब्राइटलैंड स्कूल में हुई घटना के बाद जिला प्रशासन ने जिले भर के कालेज प्रबंधकों को छात्र छात्राओं की काउंसलिंग के साथ बैग की तालाशी लेने की सलाह दी थी।

Tags:    

Similar News