लखनऊ : ब्राइटलैंड केस में आरोपी छात्रा की अंतरिम जमानत बढ़ी

Update: 2018-01-31 13:41 GMT

लखनऊ : जुविनाइल जस्टिस बोर्ड ने ब्राइटलैंड स्कूल में कक्षा एक के छात्र पर कथित रूप से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने के केस में अंतरिम जमानत पर चल रही कक्षा छः की छात्रा की अंतरिम जमानत 7 फरवरी तक बढ़ा दी है।

अब उसकी नियमित जमानत अर्जी पर उसी दिन सुनवाई होगी। इस बीच बोर्ड ने पीड़ित छात्र एवं छात्रा के वकीलों को छात्रा की उम्र के निर्धारण के बावत दी जा रही अपनी अपनी दलीलों को जरिये शपथपत्र रिकार्ड पर लाने का आदेश दिया है।

ये भी देखें : ब्राइटलैंड मामला: CCTV फुटेज में आरोपी जेब में कुछ रखते हुए दिख रही

दरअसल छात्रा को पूर्व में ही अंतरिम जमानत मिल गयी थी और नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई मंगलवार को होनी थी। पंरतु मंगलवार को सुनवायी टल बुधवार के लिए नियत हो गई थी। बुधवार को सुनवाई के समय छात्रा के वकील का तर्क था कि उसकी उम्र का निर्धारण स्कूल दस्तावेजों के हिसाब से होना चाहिए। जबकि पीड़ित छात्र के वकील का कहना था कि छात्रा की सही उम्र का पता लगाने के लिए मेडिकल कराना चाहिए। बोर्ड ने दोनों वकीलों को अपनी अपनी बात रिकार्ड पर लाने का आदेश दिया है।

Tags:    

Similar News