लखनऊ : जुविनाइल जस्टिस बोर्ड ने ब्राइटलैंड स्कूल में कक्षा एक के छात्र पर कथित रूप से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने के केस में अंतरिम जमानत पर चल रही कक्षा छः की छात्रा की अंतरिम जमानत 7 फरवरी तक बढ़ा दी है।
अब उसकी नियमित जमानत अर्जी पर उसी दिन सुनवाई होगी। इस बीच बोर्ड ने पीड़ित छात्र एवं छात्रा के वकीलों को छात्रा की उम्र के निर्धारण के बावत दी जा रही अपनी अपनी दलीलों को जरिये शपथपत्र रिकार्ड पर लाने का आदेश दिया है।
दरअसल छात्रा को पूर्व में ही अंतरिम जमानत मिल गयी थी और नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई मंगलवार को होनी थी। पंरतु मंगलवार को सुनवायी टल बुधवार के लिए नियत हो गई थी। बुधवार को सुनवाई के समय छात्रा के वकील का तर्क था कि उसकी उम्र का निर्धारण स्कूल दस्तावेजों के हिसाब से होना चाहिए। जबकि पीड़ित छात्र के वकील का कहना था कि छात्रा की सही उम्र का पता लगाने के लिए मेडिकल कराना चाहिए। बोर्ड ने दोनों वकीलों को अपनी अपनी बात रिकार्ड पर लाने का आदेश दिया है।