VIDEO: चुनाव आयोग के पीठ पीछे ये करते हैं प्रत्याशी, मुफ्त शराब पिलाओ, ढेरों वोट पाओ

चुनाव आयोग चाहे लाख सख्ती के दावे करे लेकिन चुनाव लड़ने वाले अपने समर्थको को खुश करने का तरीका निकाल ही लेते है। प्रत्याशी द्वारा अपने समर्थको को खुश करने वाला एक वीडियो सामने आया है।

Update:2017-02-04 13:55 IST

आगरा: चुनाव आयोग चाहे लाख सख्ती के दावे करे लेकिन चुनाव लड़ने वाले अपने समर्थको को खुश करने का तरीका निकाल ही लेते है। प्रत्याशी द्वारा अपने समर्थको को खुश करने वाला एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह प्रत्याशी के कार्यालय से समर्थको को शराब की पर्ची दी जाती है। समर्थक उस पर्ची को पास ही बने एक शराब के ठेके पर लेकर जाता है और उस पर्ची के बदले शराब लेता है।चुनाव आयोग के पीठ पीछे ये करते हैं प्रत्याशी, मुफ्त दारु के बदले मिलते हैं वोट

नहीं चुकाने पड़ते पैसे

-ना दुकानदार उससे पैसे मांगता है ना खरीदने वाला युवक उसे कोई पैसा देता है। सिर्फ पर्ची से काम चलता है।

-पर्ची बाटने वाला प्रत्याशी का आदमी भी परेशान है की कोई भी समर्थक संतुष्ट नहीं होता चाहे उसे एक बार में 5 पर्ची भी क्यों ना दी जाए ।

-ये पूरा वीडियो फतेहाबाद से बसपा प्रत्याशी उमेश सेंथिया के चुनाव कार्यालय का है। जब इस बारे में प्रत्याशी से संपर्क किया गया तो प्रत्याशी ने बात करने से मना कर दिया।

-हालांकि ये मामला अभी तक चुनाव आयोग ने संज्ञान में नहीं लिया है। लेकिन अधिकारी इस की जांच करने की बात कह रहे है।

आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...

Full View

Tags:    

Similar News