बसपा प्रमुख मायावती ने की CM योगी की तारीफ, सियासी गलियारे में चर्चा तेज
पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की है। बसपा प्रमुख ने एक मामले पर ट्वीव कर मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री देर आये पर दुरस्त आए। यह अच्छी बात है।;
लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की है। बसपा प्रमुख ने एक मामले पर ट्वीव कर मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री देर आये पर दुरस्त आए। यह अच्छी बात है।
बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेश के आजमगढ़ में दलित युवती के उत्पीड़न के मामले कार्रवाई के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। मायावती ने ट्वीट कर कहा गया है कि आजमगढ़, कानपुर या उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में दलित या अन्य किसी भी जाति एवं धर्म की बहन-बेटी के उत्पीड़न का मामला हो, उसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है।
यह भी पढ़ें...कम्युनिटी ट्रांसमिशन: विशेषज्ञ आईसीएमआर से सहमत नहीं, सरकार को दी ये सलाह
उन्होंने कहा कि साथ ही, चाहे इसके दोषी किसी भी धर्म, जाति व पार्टी के बड़े से बड़े नेता व कितने भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो, उनके विरूद्व तुरन्त व सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चहिये। बी.एस.पी का यह कहना व सलाह भी है।
यह भी पढ़ें...मोदी का मेगा प्लान: कोरोना संकट पर अहम बैठक, मंत्रियों-अफसरों को दिए ये निर्देश
अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि खासकर अभी हाल ही में आजमगढ़ में दलित बेटी के साथ हुये उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई को लेकर यू.पी के मुख्यमंत्री देर आये पर दुरस्त आये, यह अच्छी बात है। लेकिन बहन-बेटियों के मामले में कार्रवाई आगे भी तुरन्त व समय से होनी चाहिये तो यह बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें...”CM योगी की कोरोना से निपटने को लेकर जनता की ऐसी है राय”
सियासी गलियारे में चर्चा
बसपा प्रमुख द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ किए जाने के बाद सियासी गलियारे में इसकी चर्चा तेज हो गई। मायावती की पार्टी बीएसपी और बीजेपी दोनों धुरविरोधी पार्टियों हैं ऐसे में मायावती का सीएम की तारीफ करना चर्चा का विषय बन गया है। सियासत में कम ही देखा गया है कि विपक्षी नेता सरकार की तारीफ करें।