लखनऊ: उपचुनाव को लेकर मायावती की स्पीड हुई और तेज़

मायावती ने आज पार्टी के 9 मंडलों की बैठक कर पदाधिकारियों को उपचुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सब लोग उपचुनाव को लेकर अभी से जुट जाए। प्रत्याशी महत्वपूर्ण नही है बल्कि पार्टी का चुनाव चिन्ह महत्वपूर्ण होता है।

Update:2019-07-06 12:50 IST

लखनऊ: प्रदेश में होने वाले 11 सीटों के उपचुनाव की तिथि भले ही अभी घोषित न हुई हो लेकिन इसकी तैयारियों को लेकर सबसे अधिक गंभीर बसपा सुप्रीमों मायावती ही दिख रही है। इसके पीछे सबसे बडा कारण लोकसभा चुनाव में बसपा को मिली 10 सीटे बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: ‘चमकी’ पर मंगल पांडेय को नहीं हटाएंगे नीतीश कुमार

मायावती ने आज पार्टी के 9 मंडलों की बैठक कर पदाधिकारियों को उपचुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सब लोग उपचुनाव को लेकर अभी से जुट जाए। प्रत्याशी महत्वपूर्ण नही है बल्कि पार्टी का चुनाव चिन्ह महत्वपूर्ण होता है।

यह भी पढ़ें: दोस्ती का कत्ल! पति संग की सहेली की हत्या, अब जाएगी जेल

मायावती ने आज संगठन स्तर पर बडा बदलाव करते हुए 9 मंडलों की बैठक में उन्हे तीन करने की घोषणा की। उनके अनुसार अब मंडल प्रमुख अब जोन इंचार्ज के रूप में काम करेगा । तथा मंडल कोऑर्डिनेटर अब मुख्य जोन इंचार्ज के रूप में काम करेगा । उन्होंने आज ही बूथ लेवल कमेटी को भंग करने की भी घोषणा की।

यह भी पढ़ें: WorldCup2019: IndiavsSrilanka इस टीम संयोजन के साथ उतर सकती है Srilanka

बैठक के दौरान मायावती ने उपचुनाव प्रत्याशियों को लेकर भी कार्यकर्ताऔ और पदाधिकारियों से फीड बैक लेने का काम किया। आज जिन मडलों की बैठक हुई उनमें लखनऊ इलाहाबाद वाराणसी आजमगढ गोरखपुर देवीपाटन बस्ती और फैजाबाद मंडल शमिल थे।

Tags:    

Similar News