लखनऊ: बीते विधानसभा चुनाव के बाद से ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। अब पांच पूर्व प्रत्याशियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। खास यह है कि पार्टी से निकाले गए प्रत्याशी चुनाव के वक्त राजधानी से प्रत्याशी थे। लखनऊ यूनिट के जिलाध्यक्ष हरिकृष्ण गौतम ने यह कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें ...BSP में मचे उथल-पुथल से घबराई मायावती, पदाधिकारियों को दे रहीं सफाई
बसपा से निष्कासित नेताओं में योगेश दीक्षित, राजीव श्रीवास्तव, सरोज शुक्ला, अजय कुमार श्रीवास्तव और शिवशंकर सिंह उर्फ शंकरी हैं। यही नेता चुनाव के समय अन्य दलों के प्रत्याशियों को टक्कर दे रहे थे।
ये भी पढ़ें ...BSP सुप्रीमो पर नसीमुद्दीन का वार, बोले- BSP है डूबता जहाज
निष्कासित नेता इन सीटों पर लड़े थे चुनाव
नाम विस सीट
योगेश दीक्षित लखनऊ कैंट
राजीव श्रीवास्तव लखनऊ मध्य
सरोज शुक्ला लखनऊ पूर्वी
अजय श्रीवास्तव लखनऊ उत्तर
शिवशंकर सिंह सरोजनीनगर
ये भी पढ़ें ...BSP से निकाले गए दो पूर्व MLA, कहा- मायावती मांग रही थीं 15 लाख रुपए