मायावती ने कहा- दाल में है कुछ काला, मथुरा घटना की हो CBI जांच

Update: 2016-06-04 06:49 GMT

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने मथुरा की घटना की सीबीआई या सुप्रीम कोर्ट के वतर्मान जज से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह की सूचनाएं आ रही हैं उससे लगता है कि दाल में कुछ काला है।

मायावती ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि गुजरात दंगे के लिए जिस तरह नरेंद्र मोदी को याद किया जाता है उसी तरह अखिलेश यादव को भी मुजफ्फरनगर दंगे, दादरी और मथुरा की घटना के लिए याद किया जाएगा। इसी तरह कांग्रेस को भी मुरादाबाद, मेरठ और हाशिमपुरा दंगों के लिए याद किया जाता है।

यह भी पढ़ें... मथुरा कांड पर BJP के तेवर तल्ख, कहा-CBI जांच कराएं या इस्तीफा दें CM

मोदी पर निशाना

-मायावती ने कहा कि काला धन को सफेद करने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार ने भी कांग्रेस सरकार की तरह रास्ते खोल दिए हैं।

-अच्छे दिन के झूठे और हवाई सपने दिखाए, लेकिन देश के बुरे दिन आ रहे हैं।

-जनधन योजना के तहत करोड़ों रुपए गरीबों के बैंक में जमा हुए, लेकिन उसका फायदा बड़े घराने को मिल रहा है।

-आरएसएस के एजेंडे के तहत कट्टरवादियों को संरक्षण दिया जा रहा है।

-बीजेपी दलितों का वोट हासिल करने के लिए उनके घर खाना खाने का नाटक कर रही है।

-बाबा साहब के 125वें जन्म दिन पर भी बीजेपी ने उनके जन्मस्थल समेत कुछ स्थानों पर कार्यक्रम किए।

-बीजेपी ने बाबा साहब के नाम पर एक दो जगह स्मारक बनाने की बात कही है।

-बीजेपी को लगता है कि इससे उसे दलितों के वोट मिल जाएंगे तो ये भ्रम है।

-मायावती ने कहा कि बीजेपी दलितों को जानवर समझती है।

-बीजेपी के दो साल के कार्यकाल के रिपोर्ट कार्ड देने के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती ने बीजेपी पर हमला बोला।

-मायावती ने कहा है कि दिल्ली और बिहार की हार के बाद बीजेपी हताष थी, लेकिन कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते इस बार असम में उसे खुशी मिली है।

-आरएसएस और इनके सहयोगी दलों के लिए यह आंसू पोछने का काम कर रही है।

-मायावती ने कहा कि बीजेपी की योजनाओं का लाभ केवल पूंजीपतियों को मिल रहा है।

Tags:    

Similar News