Mahoba News: ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, शादी समारोह से लौट रहे हम उम्र दोस्तों की मौत

Mahoba News: रिवई गांव के रहने वाला 35 वर्षीय चतुर सिंह अपने हमउम्र साथी विजय के साथ वर्षों से दोस्ती निभाते चले आ रहे थे, लेकिन उनके परिवारों को नहीं पता था इनकी अच्छी दोस्ती एक साथ मौत को भी गले लगा लेगी।;

Report :  Imran Khan
Update:2025-01-17 22:34 IST

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, शादी समारोह से लौट रहे हम उम्र दोस्तों की मौत-(Photo- Social Media)

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में शादी समारोह से लौटते समय दो दोस्त सड़क हादसे की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हमउम्र बाइक सवार दोनों दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार कर मौत की नींद सुला दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही की है। वहीं पुलिस द्वारा ट्रक सहित आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया।

विवाह समारोह के बाद दोनों दोस्त घर वापस लौट रहे थे

आपको बता दें कि रिवई गांव के रहने वाला 35 वर्षीय चतुर सिंह अपने हमउम्र साथी विजय के साथ वर्षों से दोस्ती निभाते चले आ रहे थे, लेकिन उनके परिवारों को नहीं पता था इनकी अच्छी दोस्ती एक साथ मौत को भी गले लगा लेगी। परिजन बताते हैं कि बीती रात मटोंध में हुए एक विवाह समारोह के बाद दोनों दोस्त अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी कबरई के वर्मा पेट्रोल पंप के पास अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जैसे-तैसे सभी लोग एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया। दो दोस्तों की मौत की खबर मिलते ही परिजन भी इकठ्ठा हो गए।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। कबरई थाना प्रभारी राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि आरोपी चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News