Lucknow News: प्राविधिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक: नए कॉलेजों में ऑडिटोरियम, उपकरणों और फर्नीचर की खरीद पर चर्चा

Lucknow News: प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधान भवन में विभागीय समीक्षा बैठक में चार नए कॉलेजों में प्रस्तावित ऑडिटोरियम, प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र नियमन, उपकरणों और फर्नीचर की खरीद पर चर्चा की गई।;

Report :  Virat Sharma
Update:2025-01-17 22:28 IST

Minister of Technical Education of Uttar Pradesh Image Source - By Social media 

Lucknow News: यूपी के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधान भवन में एक महत्वपूर्ण विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने विभाग की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए कई अहम दिशा-निर्देश दिए। इस खास बैठक में प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के चार नए कॉलेजों में प्रस्तावित ऑडिटोरियम, प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र नियमन, उपकरणों और फर्नीचर की खरीद, और शैक्षिक के अलावा शैक्षणिक पदों पर शीघ्र भर्ती करने की आवश्यकता पर चर्चा की। तो वहीं मंत्री आशीष पटेल ने अधिकारियों को इन योजनाओं को शीघ्र लागू करने के लिए निर्देशित किया।

प्रशिक्षण संस्थानों में सुधार के निर्देश

प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने वहां मौजद अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्राविधिक प्रशिक्षण संस्थानों का संचालन सुचारु रूप से किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य नियमित रूप से कक्षाओं में भाग लें और छात्रों की उपस्थिति और शिक्षण-प्रशिक्षण की निरंतर निगरानी की जाए।

उद्योग भ्रमण और प्लेसमेंट की व्यवस्था पर जोर

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने यह भी कहा कि प्रशिक्षण पूरा करने वाले छात्रों को उद्योगों का भ्रमण कराना चाहिए। ताकि उन्हें वास्तविक कार्य परिवेश का अनुभव हो सके। साथ ही, उन्हें अच्छे प्लेसमेंट के अवसर भी प्रदान किए जाने चाहिए। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के साथ बैठक में विभाग के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण, विशेष सचिव अजीज अहमद, महानिदेशक अविनाश कृष्ण सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

अपुष्ट सूत्रों ने बताया कि ये चार इंजीनियरिंग कालेज  गोंडा, बस्ती, मिर्जापुर एवं प्रतापगढ़ में इस साल शुरू हो रहे हैं। इन कालेजों में प्रस्तावित ऑडिटोरियम, प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र नियमन, उपकरणों और फर्नीचर की खरीद, और शैक्षिक के अलावा शैक्षणिक पदों पर शीघ्र भर्ती करने की तैयारी चल रही है।

Tags:    

Similar News