Kaushambi News: विशाल चौबे की गेंदबाजी के आगे महावा के बल्लेबाजों को बल्ला पड़ा फीका

Kaushambi News: गेंदबाज विशाल चौबे अपने गेंदबाजी के हुनर से चार विकेट लिया जिससे टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को छह विकेट से हराकर मुकाबले को जीतकर अपने नाम किया और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली।;

Report :  Aakash Mishra
Update:2025-01-17 22:50 IST

Jai Maa Jharkhandi Cricket Tournament Match Sarpatahi defeated Mahwa and made place in semi finals ( Pic- Social- Media) 

Kaushambi News: जय मां झारखंडी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सरपतही ने महावा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई वही महावा को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा |कौशांबी के पश्चिम शरीरा स्टेडियम में शुक्रवार को जय मां झारखंडी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला टाइगर स्पोटिंग क्लब सरपतही व राशिद इलेवन क्लब महावा के बीच खेला गया।

जहां तेज गेंदबाज विशाल चौबे अपने गेंदबाजी के हुनर से चार विकेट लिया जिससे टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को छह विकेट से हराकर मुकाबले को जीतकर अपने नाम किया और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली।वही अगर मैच की बात करे तो दोनों टीम के बीच टास कराया गया और टास को जीतकर महावा ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी और जहां महावा टीम के कप्तान जैद ने 11 गेंद पर 21 रन बनाए और बाकी साथी खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की बदौलत टीम ने 12 ओवर में 107 रन ही बनाकर टीम आल आउट हो गई।

वहीं अगर बात करे दूसरी टीम की तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरपतही टीम ने छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया वही टीम के प्रदर्शन की बात करे तो ओपनर खिलाड़ी अंकुर यादव ने 16गेंद पर 31 रन बनाए और साथी बल्लेबाज विपिन मिश्रा ने नाबाद रहते हुए 15 गेंद पर 35 रन बनाए जिसकी बदौलत टीम ने 10.5 ओवर में 111 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबले को जीत कर अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल में जगह बनाने कामयाब रही ।क्वार्टर फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का सम्मान सरपतही के विशाल चौबे को मिला। आज के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अंपायरिंग रामानुज मिश्र व बीरन सरोज ने की और स्कोरिंग की भूमिका धर्मेंद कुमार और डिजिटल स्कोरिंग की भूमिका आकाश कौशल ने किया । इस दौरान आयोजक पूरन सिंह, पवन सिंह,अजीत रैना,अंबुज चौधरी,संजय लोधी, गपोली, आदेश गुप्ता सहित मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News