Kaushambi News: कडाके की ठंड पर आस्था पड़ी भारी, दो दिवसीय मकरसंक्रान्ति मेला में उमड़ा जन सैलाब
Kaushambi News: मंझनुपर तहसील क्षेत्र सरसंवा के पभोषा गांव स्थित प्रभाष गिरि में मंकर संक्रान्ति पर्व पर में लगने वाले दो दिवसीय मेला में श्रृद्धालुओ का जन सैलाब उमडा।;
Kaushambi News: मंझनुपर तहसील क्षेत्र सरसंवा के पभोषा गांव स्थित प्रभाष गिरि में मंकर संक्रान्ति पर्व पर में लगने वाले दो दिवसीय मेला में श्रृद्धालुओ का जन सैलाब उमडा। मंगलवार की भोर से ही जुटे मेलार्थियों का जमघट बुधवार देर शाम तक लगा रहा। बड़ी संख्या में लोगों ने यमुना स्नान के उपरांत मेले में भागीदारी कर प्रभाषगिरि पर्वत का भ्रमण कर लुत्फ उठाया।
मकरसंक्रान्ति पर्व पर प्रभाषगिरि में लगने वाले ऐतिहासिक मेला में क्षेत्र के सैकडों गावों से इकट्ठा हुए लोग जैन मंदिरों में भी दर्शन को पहुंचे। जैनियों से मंदिर और पदम प्रभु के बारे में जानकारी ली। मेले में लोगों ने गुड़ की जलेबी, चाट-फुल्की का आनंद लिया। बच्चों ने झूले, सर्कस का लुत्फ उठाया। पहाड़ी पर चढ़कर युवाओं ने पतंगबाजी की। जहां पंरपरा के अनुरूप लोगों ने यमुना स्नान के उपरांत पुरोहितों को खिचडी का दानकर पुण्य अर्जित किया। जिसके उपरात प्रभाष गिरि पर्वत के ऊपर बने जैन मंदिर सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। हाडकंपाती ठंड में लोग 4-5 किलोमीटर पैदल चलकर मेला परिसर तक पहुंचे। छोटे-छोटे बच्चों के साथ महिलाओं की उमड़ती भीड से ठंड पर आस्था भारी पडती दिखी। गंवई क्षेत्र के मेला होने के कारण कृषि कार्य में प्रयोग होने वाले औजार सहित अन्य ग्रामीण जीवन से जुडे घरेलू सामग्रियों लोहे, पत्थर व बांस से बने बर्तनों सहित लाठी की जमकर खरीददारी किया। मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए लगाए गए झूलों का भी बच्चों व महिलाओं ने जमकर लुत्फ उठाया।
खूब बिकी लाठी, लकड़ी और पत्थर के सामान प्रभाष गिरी मेले में लाठी की खूब बिक्री हुई। यहां की लाठी काफी मजबूत मानी जाती है। मूरतगंज से लाठी बेचने आए दिनेश, श्यामलाल, दिनेश आदि ने बताया कि उन्हें पभोषा मेले का पूरे साल इंतजार रहता है। मेलार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह संजीदा दिखा इसके बावजूद वाहनों की लगे जाम में लोगों को घंटो घंटे जूझना पड़ा। हांला कि मेला में किसी प्रकार की अप्रिय घटना का कोई समाचार प्राप्त नहीं हुआ है। इसके बावजूद बुधवार शाम को मेला प्रशासन व सुरक्षा कर्मियों ने राहत भरी सांस लिया।मेले में एडीएम अरुण कुमार गोंड, एएसपी राजेश सिंह, सदर एसडीएम आकाश सिंह, सीओ कौशाम्बी अभिषेक सिंह, थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पांडेय, महिला थानाध्यक्ष नीलम राघव प्रधान प्रतिनिधि सुनील तिवारी मौजूद रहे।