Kaushambi News: नो हेलमेट,नो फ्यूल, एडीएम का नया फरमान जारी

Kaushambi News: कौशांबी के अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड द्वारा उदयन सभागार में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने जो लेकर एक आदेश जारी हुआ उन्होंने ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के आयेगा तो फ्यूल नहीं दिया जाएगा;

Report :  Aakash Mishra
Update:2025-01-16 20:46 IST

Kaushambi News: (social media)

Kaushambi News: कौशांबी के अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड द्वारा उदयन सभागार में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने जो लेकर एक आदेश जारी हुआ उन्होंने ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के आयेगा तो फ्यूल नहीं दिया जाएगा इस आदेश को लागू करने के सम्बन्ध में पेट्रोल पम्प मालिकों और सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक किया |

वहीं मीटिंग में अपर जिलाधिकारी ने सभी पेट्रोल पम्प मालिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति बिना हेलमेट के प्रेट्रोल पम्प में तेल लेने के लिए आते हैं, उन्हें तेल न दिया जाय, हेलमेट लगाकर आने वालों को ही तेल दिया जाय। इसके अलावा उन्होंने ट्रैक्टर से सम्बंधित भी आदेश जारी किया कहा कि जिस ट्रैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर लगा हो उसे ही तेल दिया जाय, जिस टैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर नहीं लगा है उसे तेल न देने के साथ-साथ रिफ्लेक्टर लगवाने के लिए कहा जाय कि जब तक रिफ्लेक्टर नहीं लगेगा तब तक तेल नहीं मिलेगा । उन्होंने ईट-भट्ठा मालिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि भट्ठों में जो भी टै्रक्टर ट्राली कार्य कर रहें हैं, उनमें रिफ्लेक्टर अवश्य लगवायें, बिना रिफ्लेक्टर के कार्य करने वाले टैक्टर ट्राली वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। इसके अलावा भी चार पहियों वाहनों को लेकर भी सख्त आदेश दिए कहा कि बिना सीट बेल्ट के फ्यूल नहीं दिया जाएगा और इसके अलावा अगर पेट्रोल पंप के द्वारा आदेश का उल्लंघन किया गया तो पेट्रोल पंपों के खिलाफ करवाई की जायेगी साथ ही साथ उन्होंने पेट्रोल पम्पों पर साफ-सफाई एवं महिला/पुरूष शौचायल बनवाये जाने के भी निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने पेट्रोल पम्पों पर नो हेलमेट, नो फ्यूल, नो शीट बेल्ट,नो फ्यूल के होर्डिंग लगवाने के भी निर्देश सभी पेट्रोल पम्प मालिकों को दियें।

एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल, जिलापूर्ति अधिकारी मंगेश मौर्य , अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0, जयप्रकाश केसरवानी, सुरेश अग्रहरि, गुलाब चन्द्र, प्रमोद चन्द्र एवं पेट्रोल पम्प संचालकों सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Tags:    

Similar News