Kaushambi News: पारा 25 डिग्री, किसानों को सता रहा गेहूं की कम पैदावार का डर

Kaushambi News: 2025 में जनवरी के तीसरे सप्ताह में बढ़े हुए तापमान ने रबी की फसल को प्रभावित करते दिख रही है। गेहूं की फसल के लिए ये मौसम सर्वाधिक प्रतिकूल है।;

Report :  Aakash Mishra
Update:2025-01-22 19:32 IST

Kaushambi News (Social Media)

Kaushambi News: 2025 में जनवरी के तीसरे सप्ताह में बढ़े हुए तापमान ने रबी की फसल को प्रभावित करते दिख रही है। गेहूं की फसल के लिए ये मौसम सर्वाधिक प्रतिकूल है। अगर जल्द ही तापमान में गिरावट न आई तो गेहूं का उत्पादन प्रभावित होगा। बड़े पैमाने पर रबी फसलों की खेती की जाती है। जिसमे अधिक किसान गेहूं की खेती करते हैं ।पिछले साल कौशांबी जिले के मंझनपुर तहसील के सरसवा ब्लॉक में गेहूं का उत्पादन भी 24हजार क्विंटल की खरीद हुई थी। लेकिन इस बार ऐसा है गेहूं की बुवाई किसानों ने तो की है, ऐसा किसानों को लग रहा है कि मौसम उनका साथ नहीं दे रहा है जिससे उनको नुक्सान होता नजर आ रहा है।

बुधवार को जहां न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रहा, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ऐसे में किसानों के बीच जो चर्चा है वो कह रहे है कि इस बार अगर मौसम ने बदलाव नहीं किया तो जाहिर है कि गेहूं की फसल की पैदावार कम होने से कोई भी रोक सकता है ऐसे में किसानों को गेंहू की फसल प्रभावित होने की आशंका बढ़ती नजर आ रही है।

आइए जानते कृषि के जानकार क्या कहते हैं

कृषि जानकारों के अनुसार अधिक तापमान होने से गेहूं की फसल बिना पूरी प्रगति के ही पकना शुरू हो जाएगी। इससे क्या होता है कि दाना कम पड़ता है । अभी की स्थिति ऐसी है कि वर्तमान में गेहूं बढ़ रहा है, ऐसे में अगर मौसम गर्म हुआ तो वृद्धि रुक जाएगी और बाल निकलना शुरू हो जाएगी इन कारणों से गेहूं की जो उत्पादन होती है वो प्रभावित होगी।

Tags:    

Similar News