Raebareli News: ढाबा संचालक के खाने का पैसा मांगने पर युवकों ने चढ़ाई गाड़ी

Raebareli News: थाना क्षेत्र के डिंडोली गांव में हाईवे के किनारे स्थित कल्लू ढाबा में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे कार सवार चार युवक खाना खाने आए थे। ढाबे पर खाना खाने के बाद ढाबा संचालक ने जब युवकों से खाने के पैसे मांगे तो है विवाद करने लगे और मारपीट पर आमादा हो गए।;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-01-17 22:51 IST

Raebareli News ( Photo- Social Media )

Raebareli News: रायबरेली लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली गांव में स्थित कल्लू ढाबा में खाना खाने गए चार युवकों से खाना खाने के बाद ढाबा संचालक ने पैसा मांगा तो उसके ऊपर कार चढ़ा दी इससे ढाबा संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद भाग रहे कर सवारो को ग्रामीणों ने दौड़ाया तो एक युवक को पकड़ लिया और तीन फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई वहीं गंभीर रूप से घायल ढाबा संचालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

थाना क्षेत्र के डिंडोली गांव में हाईवे के किनारे स्थित कल्लू ढाबा में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे कार सवार चार युवक खाना खाने आए थे। ढाबे पर खाना खाने के बाद ढाबा संचालक ने जब युवकों से खाने के पैसे मांगे तो है विवाद करने लगे और मारपीट पर आमादा हो गए। हंगामा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तो कार सवार युवकों ने ढाबा संचालक सुरेश सुरेश सिंह निवासी डिडौली के ऊपर कार चढ़ा दी। इससे ढाबा संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं ग्रामीणों के दौड़ने पर भागे कार सवार युवक हाईवे पर काफी देर तक गाड़ी स्टंट करते रहे।

ग्रामीणों ने ईंट पत्थर चलाया तो कार सवाल एक युवक को पकड़ लिया और वही तीन युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले सूचना पाकर मौके पर पहुंची हरचंदपुर पुलिस ने पकड़े गए युवक को थाने लेकर गई और वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों के अनुसार कर सवार चारों युवक शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले थे। पुलिस फरार हुए तीनों युवकों की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी संतोष सिंह का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है एक युवक को हिरासत में लिया गया है तहरी मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Tags:    

Similar News