BSP सुप्रीमो मायावती बोलीं- क्राइम कंट्रोल BJP के डीएनए में नहीं

Update:2017-08-10 14:33 IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने साफ कहा है कि क्राइम कंट्रोल करना भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के डीएनए में नहीं है। उनके सत्ता में आने के बाद लोगों का जीवन असुरक्षित हुआ है। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को भीतरघाती तत्वों से सतर्क रहने की ताकीद करते हुए कहा, कि सत्ताधारी बीजेपी एंड कंपनी के हाथों का खिलौना बनकर बीएसपी मूवमेन्ट को कमजोर करने वाले लोगों से सावधानी बहुत जरूरी है।

पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में मायावती ने कहा, कि 'बसपा राजनीतिक दल के साथ एक मिशनरी मूवमेन्ट भी है। उन्होंने सियासी सफर में अब तक काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं, इसने ना बिकने वाला एक शक्तिशाली समाज बनाया है। जातिवादी ताकतें उनके मूवमेन्ट को पीछे धकेलने की लगातार साजिशें करती रहती हैं।' बैठक में 'बीएसपी का सपना, सरकार हो अपनी' की अलख जगाने का संकल्प लिया गया।

ये भी पढ़ें ...BSP में मचे उथल-पुथल से घबराई मायावती, पदाधिकारियों को दे रहीं सफाई

टूट से घबराई मायावती ने अम्बेडकर को बनाया ढाल

बसपा में जारी टूट से घबराई मायावती ने बैठक में सर्वसमाज की लाइन से हटकर अपने ऊपर लग रहे आरोपों से बचाव के लिए डॉ. अम्बेडकर को अपना ढाल बनाया। कहा, कि 'सत्ताधारी दल सरकारी मशीनरी का बेजा इस्तेमाल कर विरोधी दलों के नेताओं को भ्रष्ट साबित करने की साजिश करते रहते हैं। बसपा को सताया तो जा सकता है पर झुकाया या तोड़ा नहीं जा सकता। अम्बेडकरवादी ना तो झुक सकता है और ना ही उसे डराकर तोड़ा अथवा खरीदा जा सकता है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा मायावती ने ...

बीजेपी-आरएसएस पर हमलावर

मायावती ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला करते हुए कहा, कि इनकी वजह से सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का मिशनरी लक्ष्य बुरी तरह से पिछड़ने लगा है। इससे दलित व अन्य उपेक्षित वर्गों के मन में सवाल है कि देश में इन वर्गों की अपनी सरकार क्यों नहीं? दलितों व मुस्लिमों को भयभीत करके उन्हें दूसरे दर्जे के नागरिक जैसा जीवन जीने के लिए मजबूर करने वाला भीषण माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।'

चुनावों में हार विरोधियों की ​साजिश

बसपा सुप्रीमो ने कहा, कि 'देश में संविधान को नाकाम करने की साज़िश की जा रही है। सरकार का अहंकार देश को लगातार त्रासदी की तरफ अग्रसर कर रहा है।' चुनावों में हार पर सफाई देते हुए मायावती ने कहा, कि 'बेहतर वोट प्रतिशत प्राप्त करने के बावजूद बसपा 2014 के लोकसभा चुनाव में कोई सीट नहीं जीत पाई। 2017 के विधानसभा चुनाव में अपेक्षा से काफी कम सीटें जीत पायी। यह सब पार्टी की कमजोरी से ज्यादा उन साजिशों का परिणाम है जो बसपा व उसके नेतृत्व के खिलाफ लगातार की जा रही है ताकि अम्बेडकरवादी कारवां को सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करने से दूर रखा जा सके।'

ये भी कहा मायावती ने...

ये भी कहा मायावती ने:

-उत्तर प्रदेश में जातिवादी, साम्प्रदायिक व जनविरोधी सोच वाली सरकार।

-तानाशाही रवैया अपनाकर दलितों की आवाज को संसद तक में कुचला जा रहा है।

-विरोधी पार्टी के नेताओं के खिलाफ जानलेवा हमले भी करवाये जा रहे हैं।

-बीजेपी सरकार ने शहरों, स्टेशनों, सड़कों के नाम बदले।

-नये शहर, जिले व संस्थान बनाकर उनका नया नामकरण बीजेपी का आचरण नहीं रहा।

-बसपा सरकारों में नये जिले, तहसील, विवि, स्मारक, पुलिस जोन बनें।

-सितम्बर से देश भर में जनचेतना व संघर्ष कार्यक्रम।

-18 सितम्बर को मेरठ में पहला 'कार्यकर्ता महासम्मेलन' होगा।

 

Tags:    

Similar News