मायावती ने कहा- UP में जल्दी इलेक्शन कराए चुनाव आयोग

Update:2016-08-17 16:12 IST
bsp supremo mayawati

लखनऊः बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी में सपा परिवार के आपसी कलह को चुनाव से जोड़ते हुए बुधवार को जारी अपने बयान में निर्वाचन आयोग से जल्द चुनाव कराने का आग्रह किया। मायावती ने कहा कि सपा परिवार की आपसी लड़ाई के खुलकर सड़क पर आ जाने से उत्तर प्रदेश की शासन व्यवस्था पर इसका ज़्यादा बुरा असर पड़ रहा है। जिसका खामियाजा राज्य की 22 करोड़ जनता को झेलना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का ये कहना कि ज्यादातर मंत्री नोट गिन रहे हैं। यूपी में पहले से ही हालात काफी ज़्यादा ख़राब हैं। राज्य में ‘‘जंगलराज‘‘ का माहौल हर तरफ कायम है। लिहाजा जनहित को ध्यान में रख यूपी में विधानसभा चुनाव की तिथि जल्द से जल्द घोषित कर देनी चाहिए। राज्य को घोर अव्यवस्था से बचाने का एक मात्र उपाय है। बेहतर तो होता कि केंद्र सरकार यूपी में प्रेसिडेंट रूल लगाती लेकिन बीजेपी की हालत खुद खराब है। बीजेपी और सपा दोनों चाहती हैं कि विधानसभा चुनाव जितना ज्यादा टल सके उतना अच्छा है।

 

 

Tags:    

Similar News