शाहजहांपुर हादसा: बचाव कार्य में प्रशासन पर सुस्‍ती का आरोप, 5 घंटे से मलबे में फंसे मजदूर

Update:2018-10-14 21:18 IST

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में निर्माणाधीन स्कूल की बिल्डिंग गिरने के मामले मे अब मलबे मे दबे मजदूरों के परिजनों की बेचैनी बढती जा रही है। गुससाए परिजनों ने जिला प्रशासन पर बचाव कार्य मे सुस्ती और लापरवाही करने का आरोप लगाया है। इतना ही नही पांच घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक जिला प्रशासन सभी मजदूरों को निकाल नही पाया है। फिलहाल डीएम बचाव कार्य मे तेजी की बात कर रहे हैं और मुआवजा देने की भी बात कर रहे हैं। डीएम के आदेश पर स्कूल के मालिक और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए है।

 

अब भी फंसे हैं दो दर्जन मजदूर

 

दरअसल रोजा थाना क्षेत्र मे निर्माणाधीन स्कूल की बिल्डिंग गिरने के मामले मे अभी तक 18 लोगो को निकाला जा चुका है। जिसमे तीन की मौत हो चुकी है। अभी भी करीब 20 लोगो के फंसे होने की आशंका है। पांच घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है। लेकिन जिला प्रशासन सभी घायलों को निकाल नही पाया है। अब मलबे मे दबे मजदूरों के परिजनों की बेचैनी बङती जा रही है। परिजनों ने आरोप लगाया है। पांच घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी हमारे मजदूरों को डीएम सहाब नही निकाल पाए है। बचाव कार्य मे सुस्ती की जा रही है। अधिकारी लापरवाही बरत रहे है। हमे बताया जाए कि कब तक हमारे बच्चो को हमसे मिलाया जाएगा। इस वक्त मौके पर रेस्क्यू आप्रेशन जारी है। लगातार मजदूरों और शवो को निकाला जा रहा है। मलबे के नीचे दबे मजदूरों के परिजनों का अब गुस्सा फूटने लगा है।

 

डीएम अमृत त्रिपाठी का कहना है कि बचाव कार्य राहत चल रहा है। प्राईवेट बिल्डिंग है। इसकी जांच कराई जाएगी। और पहचान होने के बाद मृतको और घायलों के परिजनों को मुआवजा भी दिया जाएगा। इस मामले मे स्कूल के मालिक और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए है।

 

Tags:    

Similar News