बुलंदशहरः पुलिस को 29 जुलाई को हुई लूट और मां-बेटी से गैंगरेप के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस घटना के मुख्य आरोपी सलीम बावरिया (फोटो में तीर का निशान) समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने मेरठ के मवाना से गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर सोमवार देर रात दो अन्य गिरफ्तारियां की गईं। पीड़ितों ने सलीम और उसके साथियों को पहचान परेड के दौरान थप्पड़ जड़े। पुलिस इन तीनों की हफ्ते भर से तलाश कर रही थी। तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
इस बीच, घटना के आरोपी रईस को छोड़कर शाजेब और जबर सिंह की तीन दिन की रिमांड पुलिस को मिल गई है। फास्ट ट्रैक कोर्ट में दोनों को पेश किया गया था। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद शाजेब और जबर सिंह को 9 से 11 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर दे दिया।
किनकी हुई गिरफ्तारी?
-पुलिस के मुताबिक मवाना से सलीम बावरिया, जुबैर और एक अन्य को पकड़ा गया।
-आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इनके इलाके में छिपे होने की जानकारी पुलिस को मिली थी।
-इससे पहले पुलिस ने घटना के अन्य आरोपियों रईस, शाजेब और जबर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
-इस मामले में तत्कालीन एसएसपी रहे वैभव कृष्ण, सीओ, एसओ समेत सात पुलिसकर्मी सस्पेंड भी किए गए थे।
क्या है मामला?
-29 जुलाई की रात पीड़ित परिवार नोएडा से शाहजहांपुर जा रहा था।
-बुलंदशहर जिले में एनएच-91 पर उनकी कार बदमाशों ने रोक ली थी।
-पुरुष सदस्यों को बंधक बनाकर महिला और उसकी बेटी से गैंगरेप किया गया था।
-बदमाशों ने लूटने के साथ ही सबकी जमकर पिटाई भी की थी।