Bulandshahr News: गेहूं खरीद न होने से किसानों का जोरदार प्रदर्शन, सड़कों पर फेंकने की चेतावनी
आज भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष डॉ बीएस ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों किसान स्याना के मंडी परिसर में बने क्रय केंद्र पर पहुंच गए और वहां पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के स्याना में टोकन दिये जाने के बाद भी सरकारी गेंहू क्रय केंद्रों पर गेहूं की तौल न होने का आरोप लगाते हुए गुस्साए किसानों ने जमकर कर प्रदर्शन किया। किसानों ने विवश होकर गेहूं को सड़कों पर फेंकने की चेतावनी भी दी है।
सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर इन दिनों किसानों के ट्रैक्टर-ट्रालियों की लाइनें लगी हैं। हालांकि सरकार द्वारा 22 जून तक सरकारी केंद्र पर गेहूं की खरीद की गई, उसके बाद गेहूं की तौलाई न होने से किसान नाराज हैं। आज भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोकिन दिए जाने के बावजूद गेहूं की खरीद न किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर प्रदर्शन किया तथा सरकार से गेहूं खरीद का समय बढ़ाने की मांग की।
गेहूं की तौल न होने से किसान की हार्ट अटैक से मौत
प्रदर्शनकारियों का दावा है कि 2 दिन पूर्व गेहूं की तौल न होने से स्याना तहसील के गांव भर्रा गांव निवासी प्रताप सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई । आज भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष डॉ बीएस ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों किसान स्याना के मंडी परिसर में बने क्रय केंद्र पर पहुंच गए और वहां पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
उन्होंने कहा कि अगर किसानों का गेहूं जल्द नहीं तौला गया तो किसान अपने गेहूं को सड़कों पर बिखेर देंगे, उन्होंने क्रय केंद्र प्रभारी पर भी आरोप लगाए कि सरकार ने आदेश किया था कि जिनके गेंहू की ट्रैक्टर ट्रॉली मंडी परिसर में खड़ी हुई हैं और जिनके पर्ची भी कटी हुई है उनका गेहूं तौला जाए लेकिन काफी किसानों का गेहूं नहीं तौला गया।
इस वर्ष हुई 64.49 प्रतिशत अधिक गेहूं खरीद- अधिकारी
सरकार द्वारा 15 जून तक ही गेहूं खरीद के आदेश थे, जिन्हें बाद में 1 सप्ताह बढ़ाकर 22 जून तक गेहूं की खरीद की गई। बुलंदशहर में वर्ष 2020 - 21 में 103 गेहूं क्रय केंद्रों पर 26698 किसानों का कुल 92159.17 मैट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था, जबकि चालू वर्ष 2021-22 में 117 गेहूं क्रय केंद्र पर 45207 किसानों का 153443.30 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। गत वर्ष की अपेक्षाकृत 64.49% अधिक गेहूं की इस वर्ष खरीद की गई है।