Bulandshahr Crime: पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से इनामी बदमाश घायल, अवैध असलहा और बाइक बरामद
Bulandshahr: बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम को स्वाट टीम व थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
Bulandshahr: यूपी के योगी 2.0 में बुलंदशहर पुलिस (Bulandshahr Police) का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। बुलंदशहर जनपद के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र (Ahmedgarh police station area) में दिनदहाड़े स्वाट टीम व थाना अहमदगढ़ पुलिस की किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान 20,000 रुपये के इनामी बदमाश अमन के पैर में गोली लगी और वो लंगडा हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश अमन को घायलावस्था अस्पताल में भर्ती कराया। इनामी बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, जिंदा व खोखा कारतूस व बाइक बरामद हुई है।
मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस और स्वाट टीम थी अलर्ट
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि शुक्रवार की शाम को स्वाट टीम प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षण अहमदगढ़ नीरज कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दरअसल शुक्रवार की शाम को पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि बाइक पर सवार होकर एक बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है।
सूचना मिलने पर अहमदगढ़ थाना पुलिस व स्वाट टीम सतर्क हो गई। दोनों ने संयुक्त रूप से अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में तालबिबयाना दौलतपुर रोड़ से खेलिया मोड़ पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चैकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर तालबिबयाना की तरफ से खेलिया मोड़ की ओर आता दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम ने जैसे ही रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बाइक को तेजी से मोड़कर खेलिया रोड़ पर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बाइक सवार युवक बबूल के जंगल में घुस गया और भागने लगा।
जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली
पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबंदी की गई जिस पर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ पुलिस कर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमे एक गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे बदमाश घायल हो गया और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान अमन पुत्र गुड्डू निवासी मौ. खैवान कस्बा व थाना हसनपुर जनपद अमरोहा के रूप में हुई तथा घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी पहासू में भर्ती कराया गया है।
सवारी पर कार लूट की वारदात को दिया था अंजाम
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अमन ने वर्ष 2021 में अपने साथियों के साथ सवारी बंद कर एक ओमनी कार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें पुलिस पहले ही दो बदमाशों को जेल भेज चुकी है अमन लूट के मामले में फरार चल रहा था अमन के खिलाफ पहले से ही 5 चोरी के वे लूट के मामले दर्ज हैं। लूट के मामले में फरार चल रहे अमन पर ₹20000 का पुरस्कार घोषित था।
ये हुई बदमाश से बरामदगी
अहमदगढ़ थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि शातिर बदमाश अमन पुत्र गुड्डू के कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस व डिस्कवर बाइक बरामद की है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।