Bulandshahr News: भू विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, महिला के कपड़े फाड़े, वीडियो वायरल, 10 घायल
Bulandshahr News: दरअसल खेत पर मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग खेत जोत रहे लोगों को रोककर मारपीट करते दिख रहे हैं,
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में भू विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें हमलावरों पर एक महिला के कपड़े भी फाड़ने का आरोप लगा है। यही नहीं 2 महिलाओं सहित 10 लोग घायल हुए है। हमलावरों पर फरसे, तलवार और लाठी डंडे से हमला कर 10 लोगों को घायल करने का आरोप है। हालांकि वायरल वीडियो में मारपीट और लोगों पर ट्रैक्टर दौड़ाकर चढ़ाने का भी प्रयास करते भी चालक दिख रहा है। अनूपशहर के सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि जहांगीराबाद पुलिस ने एक दर्जन हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर 3 को गिरफ्तार कर लिया है।
खेत पर खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल,13 पर FIR
दरअसल खेत पर मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग खेत जोत रहे लोगों को रोककर मारपीट करते दिख रहे हैं, यही नहीं एक ट्रैक्टर चालक तो उग्र लोगों पर ट्रैक्टर दौड़ाकर चढ़ाने की भी कोशिश करते दिख रहा है।अनूपशहर के सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि ईश्वर दयाल की तहरीर पर एक दर्जन लोगों के खिलाफ जहांगीराबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है, 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, घायलों को CHC में भर्ती कराया गया।
जानिए दर्ज रिपोर्ट में क्या कहा गया
जहांगीराबाद कोतवाली में ईश्वर दयाल पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम कौठरा कुरैना द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 2 नवंबर की सुबह 9 बजे अपने भाई धनपाल व जसवन्त पुत्र रामफल के साथ अपना खेत जोत रहा था तभी गांव के ही सुखवीर पुत्र भवानी, किशन, धर्मेन्द्र, पवन, वंशी पुत्रगण सुखवीर, योगेश व मोनू पुत्र रामवीर आ गये और खेत की जुताई करने से रोकने लगे, इलाके के लेखपाल को बुलाने की बात कहने पर धनपाल ओर जसवंत से गाली गलौज कर मारपीट करने लगे, खेत पर मौजूद पडोसियों ने बीच बचाव किया तो उसके बाद घर चले गए, तभी कुछ समय बाद ही सुखवीर किशन, धर्मेन्द्र, पवन, वंशी, योगेश, मोनू, राजकुमार पुत्र नन्दू, करन पुत्र राजकुमार गटकन व विष्णु पुत्रगण कैलाश व दो तीन अज्ञात लोग एक राय मशवरा होकर गाली गलौज करते हुए अपने-अपने हाथों में फरसा राड, सरिया, गडासा, तलवार व लाठी डण्डे लेकर घर में घुस आये और दबंगों ने हमला कर जसवन्त, नैमपाल पुत्र जसवन्त व नौरतन, जितेन्द्र पुत्र नौरतन, अभिषेक पुत्र ईश्वर दयाल, प्रभा पत्नी धनपाल, ओमवती पत्नी जसवन्त, दीपक पुत्र नौरतन आदि को लहूलुहान कर घायल कर दिया। चीख पुकार सुन पड़ोसियों के आने पर हमलावर फरार हो गए।