Bulandshahr News: वारदात को अंजाम देने जा रहा ₹25000 का इनामी नीरज सम्राट हुआ मुठभेड़ में लंगड़ा

Bulandshahr News: घायल अवस्था में गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सम्राट उर्फ नीरज पुत्र संतोष निवासी पचदेवरा थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई हैं, घायल बदमाश जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2025-01-23 08:35 IST

Miscreant with 25000 Reward injured in Police Encounter ( Photo- Social Media) 

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। शिकारपुर के सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि सलेमपुर में पुलिस की हुई बाइक सवार बदमाश नीरज उर्फ सम्राट से मुठभेड़ हुई है जिसमें पैर में गोली लगने से ₹25000 का इनामी नीरज घायल हो गया, घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।*

क्राइम करने से पहले सम्राट को पुलिस ने के दिया लंगड़ा

क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर ने बताया कि बीती रात सलेमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल चौहान पुलिस टीम के साथ चैकिंग के रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने आ रहा है पुलिस अलर्ट हो गई, जैसे ही पुलिस ने सामने की तरफ से आ रही एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो बाइक मुड़कर भागने लगा, पीछा कर रही पुलिस टीम पर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक गोली बदमाश कंपेयर में जा लगी।

घायल अवस्था में गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सम्राट उर्फ नीरज पुत्र संतोष निवासी पचदेवरा थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई हैं, घायल बदमाश जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व 1 बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार सम्राट पर लूट, चोरी आदि के 7 मुकदमे अलग अलग थानों में दर्ज है।

Tags:    

Similar News