Bulandshahr News: विवाह करने वाले प्रेमी युगल ने जताया ऑनर किलिंग का खतरा
Bulandshahr News: युवती ने दावा किया है कि उसके परिजन लगातार धमकी दे रहे हैं पुलिस से सुरक्षा और कार्रवाई की गुहार लगाई तो खुर्जा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।;
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में एक प्रेमी युगल ने परिजनों की मर्जी के विरुद्ध विवाह किया तो उसे प्रेमिका के परिजनों से जान का खतरा सताने लगा है। प्रेम विवाह करने वाले युगल ने ऑनर किलिंग का खतरा जताया है साथ ही खुर्जा पुलिस पर जान माल की सुरक्षा को लेकर कार्रवाई न करने का वीडियो में आरोप लगाया गया हैं दावा किया गया कि अनहोनी होने पर प्रेमिका के परिजन और खुर्जा पुलिस जिम्मेदार होंगे, वीडियो में पुलिस से मदद न मिलने के दावे के साथ अब हाइकोर्ट की शरण में जाने की बात प्रेमी युगल बोल रहा है।
सुरक्षा को लेकर HC की शरण में जाने का वीडियो में दावा
दरअसल खुर्जा कोतवाली सिटी क्षेत्र के एक प्रेमी युगल ने घर से भागकर परिजनों की मर्जी के विरुद्ध प्रेम विवाह कर लिया, जिसके बाद युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ युवती को भला फुसलाकर ले जाने की पुलिस से शिकायत की, दावा है पुलिस और युवती के परिजन प्रेम विवाह करने वाले युगल को थाने बुला रहे है । हालांकि प्रेम विवाह करने वाले युगल ने अपना वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में प्रेमी युगल अपना नाम पता बताते हुए दावा कर रहा है की दोनों बालिग है, अपनी मर्जी से विवाह करने का अधिकार है, युवती के परिजन इस विवाह से खुश नहीं है।
युवती ने दावा किया है कि उसके परिजन लगातार धमकी दे रहे हैं पुलिस से सुरक्षा और कार्रवाई की गुहार लगाई तो खुर्जा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, वायरल वीडियो में अपने शादी के फोटो और सर्टिफिकेट भी युगल दिख रहे हैं। ऑनर किलिंग का खतरा जाता रहे प्रेमी युगल ने अब अपनी सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट की शरण में जाने का दावा किया है। हालांकि खुर्जा के सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि वायरल वीडियो देखा है मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी, पीड़ित द्वारा तहरीर मिलने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई करने के SHO को निर्देश दिए गए है।