Bulandshahr News: बुलंदशहर में युवक ने स्कूल जा रही छात्रा को दुकान में खींच किया रेप का प्रयास, हंगामा, आरोपी फरार
Bulandshahr Crime News: 15 साल की छात्रा को स्कूल के निकट स्थित एक गैर संप्रदाय के दुकानदार के युवा पुत्र ने दुकान में खींच लिया। बुरी नियत से छात्रा को दुकान के अंदर रखी गद्देदार बैंच पर जैसे ही रेप करने के लिए गिराया, छात्रा ने शोर मचा दिया।;
Bulandshahr Crime News in Hindi
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में जनपद के अनूपशहर में स्कूल जा रही 7 वीं क्लास की छात्रा को गैर संप्रदाय के दुकान में दुकान के अंदर खींच रेप की कोशिश की, छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपी दुकान छोड़कर फरार हो गया। घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर हंगामा किया, SHO ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
आरोपी की गिरफ्तारी को थाने पर हंगामा
जनपद के अनूपशहर में मंगलवार को स्कूल जा रही 15 साल की छात्रा को स्कूल के निकट स्थित एक गैर संप्रदाय के दुकानदार के युवा पुत्र ने दुकान में खींच लिया। बुरी नियत से छात्रा को दुकान के अंदर रखी गद्देदार बैंच पर जैसे ही रेप करने के लिए गिराया, छात्रा ने शोर मचा दिया।
जिससे आरोपी युवक दुकान छोड़कर फरार हो गया। मामले की जानकारी पाकर स्कूल प्रबंधक , परिजन व अन्य लोगों मौके पर पहुंचे, पीड़ित छात्रा से पूरी जानकारी हासिल की और पुलिस को मामले की जानकारी दी पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्र के परिजनों व स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया हालांकि आरोपी फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी विशंभर दयाल गंगवार ने बताया कि दानिश पुत्र कयूम निवासी खुशहालगढ़ रोड अनूपशहर के खिलाफ मामला दर्ज कर।लिया गया हैं आरोपी की गिरफ्तारी को संभावित स्थानों पर भविष्य दी जा रही है मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।