Bulandshahr News: पुलिस मुठभेड़ में 15,000 का इनामी गौरव हुआ लंगड़ा
Bulandshahr News: अपराधी के कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। गौरव एक शातिर अपराधी है। गौरव के खिलाफ जिले के थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस का हार्ड क्रिमिनल्स के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि खुर्जा कोतवाली का ₹15000 का इनामी बदमाश गौरव किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था तभी पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया, बदमाश गौरव पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जानिए मुठभेड़ की कहानी पुलिस की जुबानी
खुर्जा सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि बीती रात पुलिस उपाधीक्षक प्रखर पांडेय, खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर पुलिस टीम के साथ एक सूचना के आधार पर किस्वागढ़ी मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग करने लगे। इसी दौरान जेवर की तरफ से एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुके, बल्कि पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और तेज गति से सौंदा हबीबपुर गांव की तरफ भाग निकले। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया तो कुछ दूरी पर निर्माणाधीन कॉलोनी के पास बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरा होने के कारण बाइक लेकर भाग गया।
घायल अवस्था में गिरफ्तार अपराधी की पहचान गौरव पुत्र नानक निवासी गांव शाहपुर कलां, थाना खुर्जा नगर, जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराधी के कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। गौरव एक शातिर अपराधी है। गौरव के खिलाफ जिले के थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस फरार अपराधी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की मानें तो वांछित अपराधी खुर्जा शीतगृह में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए निकला था। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस की गोली का शिकार हो गया।