Bulandshahr News: बुलंदशहर में बालिका बनी वधु, विदाई रुकी, बाल संरक्षण विभाग-पुलिस की टीम से अभद्रता और हाथापाई
Bulandshahr Crime News: मामले को लेकर जिला बाल संरक्षण अधिकारी अमित कुमार ने बालिका वधु के पिता दूल्हे सहित दोनों पक्षों के 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।;
Bulandshahr News in Hindi: नाबालिगों के विवाह पर देश में प्रतिबंध है, लेकिन आज भी देहात क्षेत्रों में कानून का पालन न कर बालिका को वधु बनने में लोग गुरेज नहीं कर रहे, ऐसा ही एक मामला जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में उस समय प्रकाश में आया जब 15 साल को किशोरी से रोबिन बारात लेकर विवाह करने पहुंचा था, बाल संरक्षण विभाग की टीम जब तक पुलिस के साथ मौके पर पहुंची तो विवाह हो चुका था, हालांकि वर वधु के आयु प्रमाण पत्र मांगने पर दोनों पक्षों के लोगो टीम पर आक्रामक हो गए, जमकर अभद्रता और हाथपाई की गई। मामले को लेकर जिला बाल संरक्षण अधिकारी अमित कुमार ने बालिका वधु के पिता दूल्हे सहित दोनों पक्षों के 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अमित कुमार ने बताया कि वर वधु को थाने लेकर पहुंचे और विदाई रुकवा दी गई।
टीम पहुंची लेट, संपन्न हो चुका था बच्चों का विवाह
बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रोबिन निवासी ग्राम पसवाड़ा,किला परीक्षितगढ़ मेरठ बारात लेकर 19 जनवरी 2025 को पहुंचा था मामले की भनक जिला बाल संरक्षण अधिकारी अमित कुमार को लग गई, दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि जिला संरक्षण अधिकारी अमित कुमार AHTU थाना प्रभारी भुवनेश सिंह, थाना पुलिस आदि की टीम को साथ लेकर विवाह स्थल पर पहुंचे, तो वहां देखा कि बच्चों का विवाह संपन्न हो चुका है, जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा दोनो बच्चो (वर वधु) के आयु
प्रमाण पत्र मांगे तो दोनों पक्षों के लोग आक्रामक हो गए, टीम के साथ अभद्रता और हाथपाई करने लगे, जैसे तैसे वर वधु को थाने लाए और रिपोर्ट दर्ज कराई। अमित कुमार ने बताया कि बालिका वधु की विदाई रुकवा दी गई है, और उसके परिजनों को बालिका वधु को विदा करने पर विधिक कार्रवाई को चेतावनी दी गई है। उन्हें समझाया गया है कि जब वधु बालिग हो जाए तभी उसकी ससुराल विदाई कराई जाए।
वर, बालिका वधु का पिता सहित 8 पर हुई FIR
अनूपशहर के सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि जिला बाल संरक्षण अधिकारी अमित कुमार ने टीम से साथ अभद्रता और हत्यापाई करने पर दूल्हे , दुल्हन के पिता सहित 8 आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 352 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।