Bulandshahr News: सम्पत्ति विवाद में खूनी संघर्ष, महिलाओं सहित आधा दर्जन घायल, 12 पर FIR
Bulandshahr Crime: जनपद के जहाँगीराबाद में संपत्ति विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हाथों में लाठी डंडे लेकर हमला कर दिया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के जहाँगीराबाद में संपत्ति विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हाथों में लाठी डंडे लेकर हमला कर दिया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया और दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन दबंग हमलावरों को भी गिरफ्तार किया है। भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने अनूपशहर के सीओ को पत्र दे कार्यकर्ता दीपक के घर पर हमला करने वालों को गिरफ्तार का जेल भेजने की मांग की है।
लाठी डंडे ले घर में घुसते दबंगो का वीडियो वायरल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग 3 वर्ष पूर्व दीपक सैनी ने एक दुकान का बैनामा नरेश सैनी के नाम किया था। दुकान पर कब्जे को लेकर पिछले कुछ समय से नरेश और दीपक के बीच विवाद चल रहा था। गुरुवार को सुबह लगभग 4 बजे नरेश ने ईंट और और अन्य निर्माण सामग्री मंगवाकर दुकान में कार्य करवाने का प्रयास किया किंतु दीपक ने परिजनों सहित इसका विरोध करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
स्वेता पत्नी दीपक ने रिपोर्ट में कहा है कि 1 दर्जन दबंग हाथो में लाठी डंडे, पत्थर आदि लेकर घर में घुस आए। दबंग हमलावरों ने दीपक को आंख पर प्रहार कर आंख फोड़ दी। यही नहीं महिलाओ के साथ मारपीट कर अश्लीलता की और कपड़े फाड़ दिए। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दी और पीड़ितों को जहांगीराबाद थाने लेकर गए, जहां श्वेता की तहरीर पर पुलिस ने नरेश, आकाश, कृष्ण, गौरव ,रीमा, ओमवती सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 19(2),19(3),324,324,131,115,76,351(2),351(3), 310 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं नरेश की ओर से आकाश ने दीपक, नरेश, रामवतार, टीटू, सचिन और जितिन सहित कुछ अज्ञातों के खिलाफ निर्माण कार्य में बाधा डालने और पथराव करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर में नामजद व अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अनूपशहर के सीओ अनूप सिंह ने बताया कि दोनों गुटों के बीच सम्पत्ति को लेकर विवाद हुआ। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। मामले को लेकर सीसीटीवी कैमरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में 8 से 10 लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर घर में घुसते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि दीपक के घर में दबंग हमले की नीयत से घुसे और फिर हमला कर फरार हो गए। पुलिस वायरल वीडियो की भी पड़ताल कर रही है। सीओ अनूप सिंह ने बताया कि मामले में नियम अनुसार विधिक और सख्त कार्रवाई की जाएगी।