Bulandshahr News: भ्रूण लिंग परीक्षण करने पर डॉ.निधि शर्मा सहित 3 गिरफ्तार
Bulandshahr News: स्वास्थ्य विभाग किन्तीम ने चंपा देवी हॉस्पिटल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई में टीमें लगी है।;
Bulandshahr News: लिंगानुपात में भिन्नता के चलते सरकार ने भ्रूण लिंग परीक्षण पर भले ही प्रतिबंध लगा दिया हो , लेकिन प्रतिबंध के बाद भी कुछ लोग अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मोटी रकम वसूल भ्रूण लिंग परीक्षण करने का गोरख धंधा कर रहे है देर रात को एक डिकाय पेशेंट को भेज ₹30000 में भ्रूण लिंग परीक्षण करते हरियाणा और बुलंदशहर स्वस्थ विभाग की टीम ने डॉ. निधि शर्मा और उसके 2 दलालों को पकड़ा है। ACMO डॉ.गौरव सक्सेना ने बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर का नवीनीकरण भी नहीं कराया गया, फिलहाल स्वास्थ्य विभाग किन्तीम ने चंपा देवी हॉस्पिटल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई में टीमें लगी है।
₹30000 लिए और बता दिया गर्भ में लड़का है
बुलंदशहर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में CMO आवास से कुछ दूरी पर बसी आवास विकास कॉलोनी में चंपा देवी हॉस्पिटल स्थित है, हरियाणा और बुलंदशहर की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर चंपादेवी हॉस्पिटल में लिंग परीक्षण के गोरखधंधे को पकड़ा हैं
ACMO डॉ.गौरव सक्सेना ने बताया कि हरियाणा की टीम ने एक गर्भवती महिला को ग्राहक बनकर भेजा, बकायदा कपिल से₹30000 में अल्ट्रा सैंड के भ्रूण लिंग परीक्षण करने की बात हुई, रंग लगे और पहले से नंबर लिखे नोट कपिल ने ले लिए, जिसके बाद गर्भवती महिला खुर्जा पहुंची जहां कपिल ने गर्भवती महिला को कार से सरदार के साथ भेज दिया जो उसे चंपा देवी हॉस्पिटल में लेकर आया, अल्ट्रा साउंड के डॉ.निधि शर्मा द्वारा गर्भवती महिला के गर्भ में लड़का होने की बात जैसे ही बताई गई, पीछा कर रही टीम ने हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर निधि शर्मा , दलाल राजवीर और कपिल को गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने अल्ट्रा साउंड मशीन को सील कर दिया है।
अनाधिकृत तरीके से चल रहा था अल्ट्रासाउंड सेंटर
बुलंदशहर के ACMO डॉ. गौरव सक्सेना ने बताया कि हॉस्पिटल से चैकिंग के दौरान अवैध ट्रैक से गर्भपात करने की दवाइयां और कीट भी इस्तेमाल की जा रही थी जो बरामद हुई है, उन्हें सील किया गया है,डॉ.गौरव सक्सेना ने बताया कि डॉ.निधि शर्मा, कपिल और राजवीर के खिलाफ कोतवाली नगर में MTP और PCPNDT एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। ACMO ने बताया कि छापे के वक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर का रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण भी नहीं पाया गया।