Bulandshahar News: पीएम मोदी करेंगे हजारों करोड़ की सैंकड़ो योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

Bulandshahar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलंदशहर में करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कई ऐसी योजनाएं हैं जो पूरी हो चुकी हैं। जिनका प्रधानमंत्री मोदी लोकार्पण करेंगे तो वहीं, बुलंदशहर के विकास के लिहाज से कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-01-19 08:42 IST

पीएम नरेंद्र मोदी (सोशल मीडिया)

Bulandshahar News: पीएम मोदी की पश्चिमी यूपी की विशाल चुनावी रैली की तैयारी में प्रशासन और पार्टी दोनों लगे हैं। जनसभा स्थल पर पंडाल बनाए जा रहे हैं। माननीयों और अधिकारियों के निरीक्षण का क्रम जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 25 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री बुलंदशहर से मेरठ, सहारनपुर मंडल की हजारों करोड़ों की योजनाओं की सैकड़ों योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर सकते हैं। जिसकी सूची मेरठ में तैयार किए जाने की खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर एयरपोर्ट, बुलंदशहर में नव निर्मित अटल आवासीय विद्यालय तथा पूर्व मुख्यमंत्री बाबू जी कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज, आयुष चिकित्सालय आदि का जनसभा स्थल से बटन दबाकर लोकार्पण भी कर सकते हैं।

मिशन 80 का बुलंदशहर से पीएम मोदी करेंगें शंखनाद 

2024 में होने वाले लोक सभा चुनावों में यूपी में मिशन 80 के लिए चुनावी शंखनाद 25 जनवरी को बुलंदशहर से होगा। पीएम मोदी ने वर्ष 2014 में यूपी में सबसे पहली रैली 26 मार्च को बुलंदशहर में की थी। जिसके बाद भाजपा की देश में पूर्ण बहुमत की सरकार आई थी। साल 2019 में बीजेपी ने यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे पहली रैली मेरठ हुई थी। अब तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की तैयारी नरेंद्र मोदी बुलंदशहर में 10 साल बाद अपनी पहली चुनावी रैली करेंगे। जिसमे 5 लाख से अधिक लोगो के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। भाजपा सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली की तैयारी के लिए 12 मंत्रियों और क्षेत्रीय कलस्टर्स की पार्टी ने ड्यूटी लगाई है। सीएम योगी भी 23 जनवरी को पीएम मोदी की रैली की तैयारियों की समीक्षा करने बुलंदशहर आएंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने एक बार फिर यूपी की कमान अपने हाथ में ले ली है। यूपी में बीजेपी के लिए पश्चिमी यूपी एक बड़ी चुनौती के तौर पर रहा है। यहां एसपी, आरएलडी और बीएसपी समेत कांग्रेस अपनी ताकत झोंके रहते हैं। इसके अलावा कई सीटों पर इन दलों का वोट बैंक मजबूत है। ऐसे में बीजेपी इसी क्षेत्र से प्रचार की शुरुआत करती है ताकि विपक्ष को यहां पटखनी दी जा सके।

बुलंदशहर से लिखी जाएगी 2024 की बुलंद तस्वीर: डा. अंतुल तेवतिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलंदशहर में करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कई ऐसी योजनाएं हैं जो पूरी हो चुकी हैं। जिनका प्रधानमंत्री मोदी लोकार्पण करेंगे तो वहीं, बुलंदशहर के विकास के लिहाज से कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष डा.अंतुल तेवतिया ने बताया कि मिशन 2024 के सापेक्ष बुलंदशहर से बुलंद भारत की बुलंद राजनीतिक तस्वीर बनेगी। यूपी की हर लोकसभा बुलंद बने, भारत की सीमाएं बुलंद हो इसलिए बुलंदशहर से मिशन 2024 की शुरुआत हो रही है।

पीएम मोदी देव दर्शन के बाद करते है चुनावी शंखनाद

वर्ष 2014 में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर नरेंद्र मोदी 26 मार्च को बुलंदशहर पहुंचे थे और चुनावी रैली कर शंखनाद किया था। इस बार अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा करेंगे और 25 जनवरी को मिशन 2024 का बुलंदशहर से शंखनाद करेंगे। देव दर्शन के बाद पीएम मोदी के चुनावी शंखनाद से उन्हें देव आशीर्वाद प्राप्त होता है और देश की कमान संभालते है।

Tags:    

Similar News