Bulandshahr News: अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही पुलिस..., 48 घंटे में 3 मुठभेड़, 4 बदमाश हुए लंगड़े
Bulandshahr News: एसएसपी श्लोक कुमार ने दो टूक कहा कि बुलंदशहर में अपराधियों को रहने नहीं दिया जाएगा, अपराधी या तो अपराध छोड़ दे या फिर बुलंदशहर।
Bulandshahr News: योगी राज में बुलंदशहर में अपराधियों पर पुलिस कहर बनकर टूट रही है। बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बीती रात डिबाई थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पहासू का रहने वाला बाइक लुटेरा दीपक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एसएसपी ने बताया कि पिछले 2 दिन में 3 थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गए, घायल बदमाशों के खिलाफ उपचार के बाद विधिक कार्रवाई की गई है।
मुठभेड़ में बाइक लुटेरा दीपक हुआ लंगड़ा
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बीती रात थाना डिबाई प्रभारी निरीक्षक रण सिंह और स्वाट टीम प्रभारी मोहम्मद असलम ने पुलिस टीम के साथ एक सूचना पर ग्राम बदरपुर के पास संदिग्ध वाहनो और व्यक्तियों की चैकिंग शुरू कर दी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बदरपुर बम्बा की पुलिया पर एक काले रंग की बाइक पर 2 संदिग्ध व्यक्ति खड़े है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दोनो संदिग्ध बदमाश पुलिस को देखकर बाइक से बदरपुर पुलिया से बम्बा के रास्ते ग्राम बिलोना रुप की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर बिलोना रुप बम्बा के पास दोनो संदिग्धों की घेराबन्दी की गयी तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा अपनी बाइक गिराकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए बाग की तरफ भागने में सफल रहा, जिसकी कॉम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायल अवस्था में गिरफ्तार बदमाश की पहचान दीपक उर्फ दीपू पुत्र कालीचरण निवासी भूपनगर नई बस्ती कस्बा व थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई हैं। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसपी ने बताया कि बदमाश दीपक शातिर किस्म का लुटेरा है। इसी साल 28 मार्च को थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति से मोटरसाइकल TVS राइडर लूट की घटना को अंजाम दिया था। दीपक के कब्जे से लूटी गई बाइक, अवैध तमंचा आदि बरामद किया गया है।
अपराधी पुलिस के टारगेट पर : एसएसपी
एसएसपी श्लोक कुमार ने दो टूक कहा कि बुलंदशहर में अपराधियों को रहने नहीं दिया जाएगा, अपराधी या तो अपराध छोड़ दे या फिर बुलंदशहर। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 15 मई को अगौता थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में गाजियाबाद का रहने वाला इनामी बदमाश इस्माइल पुत्र सुलेमान निवासी निडोरी थाना मसूरी पैर में गोली लगने से घायल हुआ था, जबकि 16 मई को पहासू थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में शराब ठेके की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे रूपेंद्र पुत्र मंगल सेन निवासी पहासू और संदीप पुत्र महावीर निवासी उमरारी थाना डिबाई पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ था, जबकि बीती रात डिबाई में हुई पुलिस मुठभेड़ में दीपक पुत्र कालीचरन निवासी थाना पहासू पैर में गोली लगने से घायल हो गया। सभी घायल बदमाशों के खिलाफ उपचार दिलाने के बाद विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।