Bulandshahr News: क्राइम करने जा रहे इनामी बदमाश रिजवान को पुलिस ने मारी गोली, हुआ लंगड़ा

Bulandshahr News: पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध की घेराबंदी की गयी तो अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी।

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-05-13 07:40 IST

बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती (Pic: Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के योगी राज में अपराधियों पर बुलंदशहर पुलिस कहर बनकर टूट रही है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि आज यानि सोमवार तड़के बुलंदशहर मे पुलिस और 25000 के इनामी बदमाश रिजवान की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह लंगड़ा हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इनामी बदमाश रिजवान पर डेढ़ दर्जन से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है।

मुठभेड़ की कहानी पुलिस की जुबानी...

बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि जनपद में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस प्रभारी निरीक्षक अनिल शाही पुलिस टीम के साथ डीएवी फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग कर रहे थे कि तभी एक लाल-काले रंग की संदिग्ध बाइक पर एक व्यक्ति लल्ला बाबू चौराहे की तरफ से आता दिखाई दिया। जिसको चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया जो नही रुका। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध का पीछा किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति मामन चुंगी रोड पर काली नदी की तरफ भागने लगा कुछ दूरी पर काली नदी के पुस्ता पर उसकी बाइक फिसल कर गिर गयी। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध की घेराबंदी की गयी तो अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी।

पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, घायलावस्था में गिरफ्तार बदमाश रिजवान पुत्र अहमद अली निवासी तन्दूर वाली गली धमैडा अड्डा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिजवान के कब्जे से 1 तमंचा, 2 जिंदा, 1 खोखा कारतूस,नोएडा से चोरी की गई बाइक,4800 रुपये बरामद किए है। एसपी सिटी ने बताया कि बुलंदशहर में हुई चोरी की एक वारदात में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी रिजवान दिखा है।

10 साल से कर रहा था क्राइम, अब आया पुलिस के निशाने पर

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि रिजवान शातिर किस्म का चोर और लुटेरा हैं। जो थाना कोतावली नगर पर पंजीकृत मुअसं-376/24 धारा 457/380 भादवि में वांछित चल रहा था। रिजवान पुत्र अहमद अली निवासी तन्दूर वाली गली धमैडा अड्डा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर के खिलाफ बुलंदशहर और गौतम बुध नगर जनपद के अलग अलग थानों में 17 मामले दर्ज है। 2014 से रिजवान क्राइम करता आ रहा है। 

Tags:    

Similar News