Bulandshahr News: ट्रैक्टर ट्राली - कैंटर की भिड़ंत, दोनों चालकों की मौत, 3 घायल
Bulandshahr News: मृतकों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात अवरुद्ध हो गया था, जिसे पुलिस ने कुछ देर बाद सुचारू कर दिया।;
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में हाईवे पर अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव दुगरऊ के निकट आयशर कैंटर व ट्रेक्टर ट्राली में आमने सामने की भिड़ंत हो गई, हादसे में कैंटर चालक और ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, जब कि परिचालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर मैडिकल सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात अवरुद्ध हो गया था, जिसे पुलिस ने कुछ देर बाद सुचारू कर दिया।
हादसे में दो की मौत और तीन घायल
रविवार को अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव दुगरऊ के निकट बुलंदशहर की ओर से आ रहे फल से भरे कैंटर व अनूपशहर की ओर से बुलंदशहर जा रही ईटो से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली की आपस मे भिड़ंत हो गयी, जिसमे कैंटर चालक जरीफ अहमद(35) पुत्र इलियास अहमद निवासी मोहल्ला शहाबाजपुर थाना- सहसवान, जनपद- बदायूं एंव ट्रैक्टर ट्राली सवार शाहिद(28) पुत्र साबू निवासी, गांव- शेरपुर, थाना- अनूपशहर, जनपद बुलन्दशहर की मौके पर ही मौत हो गयी। कैंटर का हेल्पर तनवीर पुत्र समीर निवासी मौहल्ला कटरा थाना सहसवान जनपद बदांयू, सलमान, नाहिद निवासीगण शेरपुर घायल हो गए। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
लग गया लंबा जाम
सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु सीएचसी भेजा। दोनो मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु बुलंदशहर भेजा है। घटना के बाद मौके पर सैंकड़ों लोग एकत्रित हो गए तथा दोनों और लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी की मदद से एक तरफ खिंचवाकर जाम को खुलवाया। फल से भरा कैंटर आजादपुर मंडी से सहसवान जा रहा था। इन फलों को आसपास के नगरों में सप्लाई करने जा रहा था।