Bundelkhand Expressway Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (16 जुलाई 2022) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे' (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन किया। समय से पहले बनकर तैयार एक्सप्रेस के उद्घाटन मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश मिश्रा और गवर्नर आनंदी बेन पटेल सहित अन्य नेतागण मौजूद थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लोकार्पण के साथ ही एक जनसभा (public meeting) को भी संबोधित किया रिकॉर्ड समय तथा अनुमानित लागत (Estimated cost) से कम खर्च में बनकर तैयार इस एक्सप्रेस-वे से ना सिर्फ बुंदेलखंड के लोगों को फायदा मिलेगा बल्कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक पहुंचना आसान हो जाएगा। साथ ही, प्रदेश में औद्योगिक विकास (industrial development) को भी रफ़्तार मिलेगी। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); स्थानीय अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में चार रेलवे ओवरब्रिज, 14 लंबे पुल, 6 टोल प्लाजा, 7 रैंप प्लाजा, 266 छोटे पुल और 18 फ्लाईओवर के साथ कुल 296 किमी लंबे एक्सप्रेसवे का 90 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। जिसकी कुल लागत 14,800 करोड़ रूपये है। आज इस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम के साथ में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।भविष्य को ध्यान में रखकर हुआ निर्माण बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) की लंबाई करीब 296 किलोमीटर है। चार लेन में बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ अतिरिक्त जमीन छोड़ी गई है। इसका मकसद भविष्य यदि गाड़ियों की आवाजाही बढ़ती है तो इसे और चौड़ाकर 6 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा। सफर आसान, समय आधाआपको बता दें कि, मौजूदा वक़्त में चित्रकूट से दिल्ली (Chitrakoot to Delhi) पहुंचने में तक़रीबन 700 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती थी जिसमें करीब 12 से 14 घंटे का समय लगता था। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) के चालू हो जाने के बाद अब ये दूरी घटकर 630 किलोमीटर ही रह जाएगी और समय महज 6 घंटे लगेगा। लोगों की सुविधाओं का खास ख्यालबुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है। 296 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर लोगों की सुविधाओं के लिए 4 जन सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 4 पेट्रोल पंप का भी निर्माण किया गया है।