इजराइल तकनीक से बुंदेलखंड के गिरते भूजल स्तर को रोकेगी यूपी सरकार

Update:2018-07-10 21:22 IST

लखनऊ : इजराइल ने कम सिंचाई से अधिक कृषि उपज लेने की तकनीक विकसित की है। सरकार, बुंदेलखंड सहित अन्य इलाकों में इसी तकनीक की मदद से गिरते भूजल स्तर को रोकेगी। सिंचाई, कृषि, बागवानी में भी इसका पूरा इस्तेमाल करते हुए किसानों की आय दोगुनी की जाएगी।

ये भी देखें :योगी के इस मंत्री ने लिखा राज्यपाल को पत्र, इलाहाबाद का ये नाम रखने का किया आग्रह

इजराइली विशेषज्ञों और यूपी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त टीम इस तकनीक को जमीन पर उतारने का काम करेगी। उत्तर प्रदेश जल निगम के पुनर्गठन एवं कार्यक्षमता में वृद्धि के साथ उप्र जल निगम की प्रोजेक्ट प्रीप्रेशन इकाई (पीपीआरबीडी सेल) को विश्व स्तरीय तकनीक अपनाने में इजराइल सहयोग करेगा।

ये भी देखें :यूपी : परिवहन महकमे में मृतक आश्रितों की नियुक्ति का रास्ता साफ

इजराइल के राजदूत डैनियल कैमरून ने चीफ सेक्रेटरी अनूप चंद्र पांडेय के साथ बैठक में कहा कि इजराइली विशेषज्ञ दल अगले दो दिनों में चित्रकूट और झांसी मण्डल का भ्रमण करेगा। जल संचयन एवं प्रबंधन, कृषि एवं उद्यान के विकास के लिये इजराइल विकसित तकनीक के उपयोग के सम्बन्ध में अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करेगा।

Tags:    

Similar News