Jhansi News: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद का सदस्य नामित, हुआ सम्मान

Jhansi News: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय को राज्य उच्च शिक्षा परिषद का संदस्य नामित किए जाने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने बधाई दी।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2022-09-08 18:20 IST

Jhansi News: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय (Bundelkhand University) के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय को उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद का संदस्य नामित किए जाने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने बधाई दी। प्रो. पाण्डेय की नियुक्ति से विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों में ख़ुशी का माहौल है। सम्मान समारोह का आयोजन आज बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के गांधी सभागार में किया गया। इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ हर गोविंद कुशवाहा, कार्य परिषद के सदस्य विजय खैरा ने कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय को बधाई दी।

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय का उत्तर प्रदेश राज्यपाल (Uttar Pradesh Governor) द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद का सदस्य नामित किया गया है। प्रो. पाण्डेय एक वर्ष तक राज्य शिक्षा परिषद के सदस्य रहेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रो. मुकेश पाण्डेय ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी में कुलपति के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रो. विनय पाठक, कुलपति छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, प्रो. ए. के. सिंह कुलपति प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज को भी उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद का सदस्य नामित किया गया है।


प्रो. मुकेश पाण्डेय बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में कर चुके हैं कई नवाचार

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने पदभार ग्रहण करने के समय से अभी तक विश्वविद्यालय के विकास और शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार के लिए कई नवाचारों को कर चुके हैं। प्रो. पाण्डेय की दूरदृष्टि के कारण ही बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में शोध को बढ़ावा देने के लिए सीड प्रोजेक्ट की शुरुवात की गयी है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत विश्वविद्यालय के शिक्षक बुन्देलखण्ड के विकास की संभावनाओं को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रो. पाण्डेय के सराहनीय कार्य

इसके साथ ही साथ शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समस्यायों के समाधान के लिए भी प्रो. पाण्डेय ने ऐतिहासिक निर्णय किया है। बताते हैं कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय राजीव गाँधी प्रद्यौगिकी विश्वविद्यालय भोपाल में अधिष्ठाता के पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। राजीव गाँधी प्रद्यौगिकी विश्वविद्यालय में प्रो. पाण्डेय के नेतृत्व में सोलर उर्जा पर विशेष कार्य हुए हैं। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में भी सोलर उर्जा के विकास के लिए प्रो. पाण्डेय निरंतर कार्य कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News