Banda News: राजीव गांधी जयंती के अवसर पर आपस में भिड़े दो कांग्रेसी नेता, कुर्सी को लेकर हुआ विवाद
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर बांदा में आयोजित एक कार्यक्रम में दो कांग्रेसी नेता आपस में ही भिड़ गए जिसका वीडियो वायरल हुआ है।;
Banda News: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर बांदा में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेसियों के आपस में भिड़ने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कांग्रेस के दो नेता आपस में एक दूसरे को गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं। आपस में लड़ रहे दोनों नेताओं का बीच बचाव करते कांग्रेसी भी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम से उनके जाने के बाद कुर्सियों में बैठने को लेकर इनका आपस में विवाद हो गया। बात गाली गलौज तक पहुंच गई।
शहर के इंदिरा गांधी पार्क में हुआ था आयोजन
आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को बांदा शहर के इंदिरा गांधी पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए थे। जिसमें माल्यार्पण और भाषण के बाद पूर्व मंत्री वहां से चले गए।
जानकारी मिली है कि इसके बाद वहां कि मंच की कुर्सियों में बैठने को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित व नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता का आपस में विवाद हो गया। और नौबत गाली गलौज और देख लेने तक की पहुंच गई। इसी बीच वहां पर मौजूद पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दोनों को पकड़ा और बीच बचाव किया। वरना नौबत मारपीट तक की आ सकती थी। वायरल वीडियो में भेजें साफ-साफ देखा जा सकता है।
दोनों नेताओं ने रखा अपना अपना पक्ष
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव दीक्षित ने बताया कि इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं का ठीक ढंग से सम्मान नहीं हुआ जो कि गलत है। और इस बात के पार्टी के अन्य लोग भी गवाह हैं। वहीं कांग्रेस के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि बैठने को लेकर हमारा आपस में विवाद हो गया था। लेकिन मामला सुलझ गया है और इतनी बड़ी पार्टी में इस तरह की छोटी मोटी बातें होती रहती हैं। हमने अपने आपस के मतभेद दूर कर लिए हैं। भविष्य में ऐसी कभी पुनरावृत्ति नहीं होगी।
(इनपुट- आनंद तिवारी)