Hamirpur News: पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर की छापेमारी, भारी मात्रा अवैध शराब सहित 17 लोग गिरफ्तार
Hamirpur News: विधानसभा चुनावों में अवैध शराब का कारोबार रोकने लिए पुलिस द्वारा मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर छापामारी की गई। इस दौरान 500 लीटर अवैध कच्ची शराब, 250 क्वाटर अवैध देशी शराब व दो शराब की भट्टी बरामद करके विभिन्न थानों में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Hamirpur News: विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) में अवैध शराब का कारोबार रोकने लिए पुलिस द्वारा मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर छापामारी की गई। इस दौरान 500 लीटर अवैध कच्ची शराब, 250 क्वाटर अवैध देशी शराब व दो शराब की भट्टी बरामद करके विभिन्न थानों में 17 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न थानो में केस दर्ज किए गए।
17 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित (SP Kamlesh Kumar Dixit) के निर्देशन पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन (UP Election 2022) को सकुशल व शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराए जाने की दृष्टि से अवैध व अप मिश्रित शराब की तस्करी विक्रय व निर्माण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के क्रम में मंगलवार से बुधवार सुबह 10 बजे तक जनपद पुलिस द्वारा छापेमारी का अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 500 लीटर अवैध कच्ची शराब व 275 क्वार्टर अवैध देसी शराब व दो शराब की भट्टी के साथ 17 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।
इन लोगों को किया गिरफ्तार
सीओ सदर विवेक कुमार (CO Sadar Vivek Kumar) ने बताया कि अतरौली निवासी बट्टू लाल व जगन्नाथ से 225 लीटर कच्ची शराब व दो शराब भट्टी, थाना ललपुरा की पुलिस द्वारा सुल्तान व छिद्दू निवासी पौथिया व बजहेटा से 50-50 लीटर कच्ची शराब, थाना चिकासी की पुलिस की ओर से गांव हरदुआ से शिवराम राजपूत व जिगनी निवासी रतिराम से 15 लीटर कच्ची शराब व 58 क्वाटर देशी शराब, थाना मझगंवा निवासी लोटन से 25 लीटर कच्ची शराब, थाना कुरारा के शिवनी गांव निवासी ठाकुर दीन व कुरारा कस्बा निवासी अरविंद से 20लीटर व 25 लीटर कच्ची शराब पकड़े गए हैं।
साथ में थाना सुमेरपुर निवासी शिवपूजन से 10 लीटर कच्ची शराब,थाना सिसोलर के भुलसी निवासी रामू सविता व कृपाल से 41 क्वार्टर व 62 क्वार्टर देसी शराब, थाना बिवाँर के छानी खुर्द निवासी संतराम से 56 क्वार्टर अवैध देसी शराब, थाना मौदहा के मदारपुर डेरा निवासी रतिराम से 10 लीटर कच्ची शराब, थाना मुस्कुरा निवासी सोनू गुप्ता से 20 लीटर कच्ची शराब, सदर कोतवाली के सीतलपुर कुनोटा निवासी मनीष से 58 क्वार्टर देसी शराब एवं थाना जलालपुर के कुपरा निवासी गोरेलाल से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि संबंधित थानों में आरोपितों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करके जांच की जा रही है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।