Hamirpur News : असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस मुठभेड़ में पांच अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

Hamirpur News : हमीरपुर में थाना बिवांर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करके पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।;

Report :  Ravindra Singh
Published By :  Shraddha
Update:2021-12-06 20:05 IST

पुलिस मुठभेड़ में पांच अभियुक्त गिरफ्तार

Hamirpur News : थाना बिवांर पुलिस (Thana Biwar Police) ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री (illegal arms factory) का भंडाफोड़ करके पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कई बने व कई अधबने असलहे और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।

रविवार रात थाना बिवांर के प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह (Inspector in-charge Durg Vijay Singh) अपनी टीम के साथ कस्बा छावनी बाजार में गश्त कर रहे थे। तभी देर रात मुखबिर की सूचना मिली कि इंगोहटा रोड (ingohta road) के करीब ग्राम मवईजार निवासी पप्पू उर्फ बिंदादीन प्रजापति अपने खेत स्थित झोपड़ी में अवैध तमंचा बना रहा है और कुछ लोग बाहर से तमंचा लेने आ रहे हैं।

मुख्य अभियुक्त पप्पू (accused pappu) 3 बार अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन (Illegal Arms Factory Operation) में पकड़ा जा चुका है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश डालने हेतु थाना बिवांर से अन्य पुलिस बल बुला लिया। इसके उपरांत थाना प्रभारी दुर्ग विजय सिंह, उप निरीक्षक अरविंद कुमार मौर्या, हेड कांस्टेबल मुरलीधर सिंह, कांस्टेबल प्रसून पांडे, कांस्टेबल मो. मोबीन, कांस्टेबल शिवपाल सिंह, कांस्टेबल अतुल रावत मौके पर पहुंचे तो वहां पर मौजूद पप्पू उर्फ बिंदा प्रजापति पुत्र चुनुवाद, फारुख पुत्र मजहर हुसैन, सोहेल पुत्र इसहाक, राकेश कुमार यादव पुत्र रक्षपाल, रामकृपाल पुत्र स्वर्गीय राम रतन, भीमा उर्फ फहीम पुत्र मजहर हुसैन ने पुलिस बल को देखते ही जान से मारने की नियत से अधाधुंध फायरिंग करते हुए भागने लगे तभी पुलिस बल ने अपने बचाव हेतु जवाबी फायरिंग करते हुए मौके से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर एक अभियुक्त फीमा उर्फ़ फहीम पुत्र मजहर हुसैन भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार किए गए पांच अभियुक्तों के कब्जे से 21 तमंचे नाजायज,चार जिंदा व 3 खोखा कारतूस,एक 32 बोर खोखा कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।

एसपी कमलेश कुमार दीक्षित (SP Kamlesh Kumar Dixit) ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार किए गए पांच अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। इसमें पप्पू उर्फ बिंदादीन पर 14 व फारुख पर 12 मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि फरार अभियुक्त फीमा उर्फ फहीम व उसका भाई फारुख थाना मटोंध मजारिया का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उन्होंने यह भी बताया कि फीमा वर्तमान में ग्राम गोयरा मुगली थाना मटोंध जनपद बांदा का ग्राम प्रधान है। जो 18 वर्षों तक जेल में रह चुका है और इस पर 19 अपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं। तथा इसके भाई फारुख जिसके विरुद्ध कुल 12 मुकदमे पंजीकृत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान घर पर रहकर अभी तक पप्पू के साथ मिलकर अवैध असलहा बनाने का कार्य करता था। पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News