Jalaun: गारमेंट्स गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अंदर सो रहे दो मजदूरों की जलकर मौत

Jalaun News Today: उरई कोतवाली क्षेत्र के सूर्य नगर इलाके में शार्ट सर्किट से देर रात एक गारमेंट्स के गोदाम में आग लग गई। इस हादसे में में सो रहे दो मजदूरों की जलकर मौत हो गई।

Report :  Afsar Haq
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-12-22 09:58 IST

जली हुई कार (फोटो- न्यूज ट्रैक)

Jalaun News Today: शार्ट सर्किट से देर रात एक गारमेंट्स के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसमें सो रहे दो मजदूरों की जलकर मौत हो गई। इतना ही नहीं गोदाम में रखी एक कार और तीन मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गए। आसपास के लोगों ने जब रात्रि के समय यह हादसा देखा तत्काल दमकल कर्मियों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिन्होंने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। साथ में गोदाम के अंदर सो रहे दो मजदूरों के शव को बाहर निकालकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसा उरई कोतवाली क्षेत्र के सूर्य नगर इलाके में स्थित अनिल यादव के गारमेंट्स गोदाम का है। रात्रि के तकरीबन 1 बजे के करीब इस गोदाम में शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और उसके अंदर सो रहे 2 मजदूर रामू और संतोष इसकी चपेट में आ गए । साथ ही आगे के कारण उसमें रखी एक मारुति कार और तीन बाइक भी जलकर राख हो गई ।

रात्रि के समय आसपास के इलाके में स्थित मकानों में रहने वाले लोगों ने आग की लपटें देखी। तत्काल वह बाहर निकल कर आए, जहां उन्होंने इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भीषण आग को बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत करने के बाद दमकल कर्मी इस आग को काबू में कर सके। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उसमें दो लोगों के जले हुए शव पड़े हुए थे, साथ ही इस आग से वहां रखी एक कार और तीन भाई के भी जल चुकी थी। पुलिस कर्मियों ने तत्काल दोनों मजदूरों के शव को बाहर निकाला और उन्हें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही बताया गया है कि यह हादसा शार्ट सर्किट के कारण हुआ है और यह गोदाम अनिल यादव के गारमेंट्स का था जहां पर काम चल रहा था।

Tags:    

Similar News