Jhansi News: जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए हुआ मतदान, विलम्ब से शुरू हो सकी प्रक्रिया

Jhansi News: जिला अधिवक्ता संघ निर्वाचन के लिए आज एल्डर्स कमेटी की देखरेख में मतदान कराया गया।

Report :  B.K Kushwaha
Published By :  Shweta
Update:2021-08-18 23:14 IST

जिला अधिवक्ता संघ निर्वाचन मतदान केंद्र पर मौजूद लोग  

Jhansi News: जिला अधिवक्ता संघ निर्वाचन के लिए आज एल्डर्स कमेटी की देखरेख में मतदान कराया गया। जो एक घण्टे बिलम्व से शुरू हो सका। प्रात: 9 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होनी थी,अव्यवस्था के चलते 10 बजे शुरू हो सकी। मतदान के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। जिला अधिवक्ता बार संघ एसोसियेशन को आज तक के इतिहास में पहली बार झांसी क्लब में कराया गया है। जबकि अभी पिछले चुनाव तक जजी परिसर में हुआ करता था। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपध्यक्ष, वरिष्ठ सदस्य, कनिष्ट सदस्य आदि विभिन्न पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया झांसी क्लब में सम्पन्न कराई। बार संघ के चुनाव में कुल 1629 अधिवक्ता मतदाताओं को वोट डालने थे,जिसमें से 1446 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। 183 मतदाओं ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया। मतदान प्रक्रिया के दौरान काफी अव्यवस्थाऐं रहीं। इस कडक़ड़ाती तेज धूप में महिलाओं व बुजुर्ग अधिवक्ताओं को खड़ा रहना पड़ा। टैण्ट आदि की व्यवस्था नहीं की गई।

प्रात: 10 बजे से दोपहर तक मतदान की प्रकिया काफी धीमी रही, दोपहर बाद मतदान की प्रक्रिया ने रफ्तार पड़ी जो देर शाम तक चलती रही। शाम को 6.30 बजे तक मतदान चलता रहा। मतदान के बाद मत पेटियों को शील किया गया आज सभी प्रत्याशियों के भाग्य मत पेटियों में कैद हो गये। हालांकि अध्यक्ष पक्ष के लिए चन्द्रशेखर शुक्ला व उदय राजपूत में कड़ा मुकाबला है वहीं महासचिव पद के लिए केपी श्रीवास्तव व छोटे लाल वर्मा के बीच मुकावला रहेगा। सबुह से ही प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए रिझाने में लगे रहे। मतदान के बाद से समर्थक अपने प्रत्याशियों की जीत के कयास लगाते रहे। जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में आज चन्द्रशेखर शुक्ला, उदय राजपूत, रामलखन बिलगइयाँ व फरीद अहमद शरीफ के बीच मुकाबला होगा। वहीं महासचिव पद पर के.पी. श्रीवास्तव, रीतेश अग्रवाल व छोटेलाल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार मिश्रा, अरुण कुमार निगम, बालकिशन कुशवाहा व लालता प्रसाद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शंकर सिंह, सुभाष चन्द्र राय, विकास यादव व बृजेश कुमार , संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए लक्ष्मीकांत, विनोद कुमार खरे, सुनील पटेल, अविनाश मिश्र, भारती अहिरवार, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद के लिए चन्द्र कुमार उपाध्याय, यशोवर्धन बजाज, सूर्य कुमार राय, अभिषेक निगम, संयुक्त सचिव प्रकाशन पद के लिए हिमांशु सक्सेना, जीत सिंह, संकल्प भारती, कोषाध्यक्ष पद के लिए अशोक पटैरिया, हरीश केशरिया, प्रतिपाल सोनी, साधना सिंह, अमित कुमार साहू, रामजी श्रीवास्तव, धीरेंद्र कुमार माहौर मैदान में हैं।

मतदान पेटियां पर कड़ी सुरक्षा के बीच

वहीं वरिष्ठ सदस्य पद के लिए अरविंद कुमार सक्सेना, अतुल कुमार चिमेडिया, नरेंद्र अग्रवाल, राजेश पांडे, शरीफ अहमद, विजय सिंह ठाकुर, बृजेन्द्र सिंह, राजेश कुमार चौरसिया, अजय गोयल, गणेश रायकवार, मोहन प्रकाश खरे, संजीव कुमार चतुर्वेदी एवं कनिष्ठ सदस्य पद के लिए दयाराम प्रजापति, राहुल शर्मा, हैरान सिंह यादव, समीर तिवारी, अभिषेक कुमार साहू, अजहर कदीर, अमित कुमार शर्मा, आनन्द श्रीवास्तव, अरुण परिहार, नवीन मट्टू, लाखन सिंह अहिरवार, बहादुर सिंह, अमित कुमार पचौरी, प्रशांत शर्मा, जगजीवन मिश्रा, सिद्धार्थ प्रिय सिद्धार्थ व पवन नगाइच आदि प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने में लगे रहे। एल्डर कमेटी के प्रभारी चैयरमेंन के अलावा वरिष्ठ सदस्य प्रकाश नारायण द्विवेदी, रघुवीर शरण बाजपेयी, सुधीर सक्सेना, दामोदरदास अग्रवाल,के सथा चुनाव कमेटी में सहयोगी, ओपी यादव,राकेश टण्डन,स विवेक बाजपेयी, अवधेश रिछारिया, अखिलेश पस्तारे, सौरभ जैन, मुकेश सिंघल मौजूद रहे।

मतदान पर रही कड़ी सुरक्षा

एसपी सिटी विवेक के निर्देशन में मतदान पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। यहां पर सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह, सीओ सदर ए के चौरसिया व नगर क्षेत्र के थानेदार व भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया। इसके अलावा मतदान डालने वाले लोगों पर भी नजर रखी गई। ड्रोन की भी मदद ली गई ताकि किसी तरह का बवाल न हो सके।

Tags:    

Similar News