Jhansi News: तेज रफ्तार का कहर, बाइक और कार की भिड़ंत में दो की मौत, एक गंभीर
Jhansi News: हादसे की सूचना मिलते ही गरौठा थाना प्रभारी बलराज साही मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Jhansi News: तेज रफ्तार का कहर झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां मऊरानीपुर-गरौठा मार्ग पर निमगाना गांव के पास एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। यह हादसा देर रात हुआ, जिसमें बाइक सवार तीन व्यक्तियों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार सुनील और सुरेन्द्र, जो मध्य प्रदेश के पलेरा के रहने वाले थे, मऊरानीपुर से गरौठा की ओर जा रहे थे। तभी गरौठा की ओर से तेज गति में आ रही कार से उनकी बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेन्द्र और करन को गंभीर हालत में गुरसराय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उपचार के दौरान सुरेन्द्र ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, करन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।हादसे की सूचना मिलते ही गरौठा थाना प्रभारी बलराज साही मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। पुलिस ने वाहन चालकों को तेज गति से वाहन चलाने को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।