Jhansi News: युवा नवोन्मेषक सम्मेलन और राइज झांसी हैकाथांन 2.0 का समापन
Jhansi News: झांसी एवं राइज झांसी के संयुक्त तत्वाधान में युवा नवोन्मेषक सम्मेलन और राइज झांसी हैकाथांन 2.0 का समापन समारोह कृषि विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित हुआ।
Jhansi News: रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी एवं राइज झांसी के संयुक्त तत्वाधान में युवा नवोन्मेषक सम्मेलन और राइज झांसी हैकाथांन 2.0 का समापन समारोह कृषि विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित हुआ। इसके मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार , अध्यक्ष कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल, नई दिल्ली एवं अध्यक्षता कुलपति डॉ अशोक कुमार सिंह ने की।झांसी नगर निगम से धीरज गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं जूरी सदस्य, डीन डायरेक्टर्स ने भी भाग लिया। पूर्वाह्न में आईडिया पिचिंग मे इनोवेटिव आइडियाज और स्टार्टअप्स की प्रतियोगिता में जूरी ने सुना ओर उनका मूल्यांकन किया।
स्टार्टअप्स श्रेणी में प्रथम पुरस्कार निमबस, द्वितीय पुरस्कार सुरक्षा कवच, तृतीय पुरस्कार मत्स्य संरक्षण एवं एक महिला डिजीड ईयर को दिया गया। इसी तरह इनोवेटिव आइडियाज श्रेणी में प्रथम पुरस्कार अदीबा एंड टीम, द्वितीय पुरस्कार इमरान अली एंड टीम को व तृतीय पुरस्कार विशाल मंडल एवं एक महिला पुरस्कार सिमरनजीत कौर को दिया गया। प्रबंधक राइज अंकित रजक ने दो दिवसीय युवा समागम की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि डॉ संजय सिंह ने नए आइडियाज और उनका धरातल पर उतरने के साथ मार्केट देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लेवल पर यह हैकाथांन और युवा समागम कार्यक्रम सराहनीय है। विद्यार्थियों से कहा कि हम नया कैसे करें, कैसे कर सकते हैं। इस पर भी विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने नवाचार की कई उदाहरण प्रस्तुत किये।कुलपति डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थीयों को रोजगार परक उद्योगों में कैसे पदार्पण करें और कैसे उद्यमी बने इस हेतू यह कानक्लेव आयोजित किया गया । इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रस्तुत करने का अवसर इस कानक्लेव ने दिया।
आयोजन अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने कहा कि दो दिवसीय आयोजन में प्रदेश एवं देश के अन्य भागों से युवाओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम दिवस दीनदयाल सभागार में एवं द्वितीय दिवस रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर रोड झांसी में संपन्न हुआ। बुंदेलखंड जैसे क्षेत्र में नवाचार की अपार संभावनाएं है। यह आयोजन युवाओं में आत्मनिर्भरता समस्या समाधान की क्षमता और स्टार्टअप्स के लिए उपयुक्त दृष्टिकोण विकसित करने का प्रयास है।
अतिथियों द्वारा विजेता टीम एवं युवाओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए विद्यार्थी, शिक्षक, कृषि विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी वैज्ञानिक, झांसी महानगर के गणमान्य नागरिक उद्योगपति, व्यापारी एवं नगर निगम राइज के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन सुष्मिता ने एवं कार्यक्रम सह सचिव डॉ प्रशांत जांबूलकर ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।