Jhansi News: पीएमएमवीवाई में लाभ पहुंचाने में बुंदेलखंड के दो जिले प्रदेश में टॉप 3 में

Jhansi News: पहली बार गर्भवती/धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए पूरे देश में चलायी जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) में अब तक बेहतर लाभ पहुंचाने में बुंदेलखंड के दो जिले टॉप 3 में है।

Report :  B.K Kushwaha
Published By :  Shweta
Update: 2021-09-09 16:03 GMT

कॉन्सेप्ट फोटो 

Jhansi News: पहली बार गर्भवती/धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए पूरे देश में चलायी जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) में अब तक बेहतर लाभ पहुंचाने में बुंदेलखंड के दो जिले ललितपुर और चित्रकूट टॉप 3 में है। ललितपुर ने जहां दूसरा स्थान पाया है वही चित्रकूट तीसरे स्थान पर है। महाराजगंज जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान पाया है।

इस योजना में गति प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में एक से सात सितम्बर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया गया था, जिसमें शहरी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुये झांसी जनपद को प्रदेश में नौवां स्थान मिला है। आपको बता दे कि PMMVY के अंतर्गत पहली बार गर्भवती होने पर पात्र लाभार्थी को तीन किश्तों में 5 हज़ार रुपए दिये जाते हैं। इसके तहत पंजीकरण के लिए गर्भवती और उसके पति का कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड, मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कापी जरूरी होती है।

पंजीकरण के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने और गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर धात्री महिला को तीसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये दिए जाते हैं। यह सभी भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं।

कॉन्सेप्ट फोटो 

झांसी मण्डल की अपर निदेशक डॉ. अल्पना बरतारिया ने बताया कि जनवरी वर्ष 2017 से शुरू हुई इस योजना से झांसी मण्डल में 1.19 लाख से अधिक माताओं को लाभान्वित किया गया है। अपने लक्ष्य से 116 प्रतिशत लाभ पहुंचाने में ललितपुर जनपद प्रदेश में दूसरे स्थान पर है, इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र है। उम्मीद है कि आगे भी पात्र गर्भवती व धात्री महिलाओं को लाभ पहुँचाने पर ऐसे ही प्रयासरत रहेंगे। योजना से संबन्धित लाभ व जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 7998799804 पर कॉल किया जा सकता है। झाँसी जनपद में योजना के नोडल अधिकारी डॉ॰ एन के जैन ने बताया कि एक से सात सितम्बर तक चलाये गए पीएमएमवीवाई साप्ताहिक अभियान का उद्देश्य योजना को जनमानस तक पहुंचाना एवं पात्र महिलाओं को योजना से लाभान्वित कराना थाl जिसके फलस्वरूप एक सप्ताह में जनपद के शहरी क्षेत्रों की 292 महिलाओं को लाभ पहुंचाकर जनपद झाँसी ने प्रदेश में नौवाँ स्थान प्राप्त किया है।

वर्ष 2017 से अब तक का बुंदेलखंड का आंकड़ा

जनपद - लक्ष्य - उपलब्धि - प्रतिशत

ललितपुर - 30861 - 35800 - 116%

चित्रकूट - 25054 - 26722 - 106.66%

महोबा - 22173 - 22032 - 99.36%

बांदा - 45458 - 42353 - 93.17%

झाँसी - 50490 - 45764 - 90.64%

जालौन -42694 - 37502 - 87.84%

हमीरपुर - 27897 - 22816 - 81.79%

Tags:    

Similar News